Page Loader
प्रभास की 'द राजा साब' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे, जानिए कितने में हुआ सौदा 
'द राजा साब' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे (तस्वीर: एक्स/@rajasaabmovie)

प्रभास की 'द राजा साब' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे, जानिए कितने में हुआ सौदा 

Jul 21, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार प्रभास काफी समय से फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। साउथ के जाने-माने निर्देशक मारुथि ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं टी जी विश्व प्रसाद फिल्म के निर्माता हैं। अब 'द राजा साब' के OTT राइट्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए जानें आप यह फिल्म OTT पर कहां देख पाएंगे।

रिपोर्ट

100 करोड़ रुपये में हुआ सौदा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द राजा साब' के हिंदी संस्करण के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद इस फिल्म का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच अच्छा सौदा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OTT प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म के हिंदी संस्करण को 100 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

कलाकार

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

'द राजा साब' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। इस फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमाेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। जरीना वहाब और योगी बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'द राजा साब' को 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।