Page Loader
जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध होता है जोजोबा ऑयल, ये हैं इसके फायदे
जोजोबा ऑयल के फायदे

जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध होता है जोजोबा ऑयल, ये हैं इसके फायदे

लेखन अंजली
Jul 18, 2021
08:53 pm

क्या है खबर?

विश्व में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ के बारे में तो आप यकीनन जानते होंगे लेकिन अनजाने पेड़-पौधों का क्या? ऐसा ही एक पेड़ है जोजोबा। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है और इसके बीजों से निकाला गया तेल त्वचा और बालों को कई तरीकों से फायदा पहुंचाने का काम कर सकता है। चलिए आज आपको जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।

#1

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है यह तेल

जोजोबा ऑयल कई ऐसे पोषक गुणों से समृद्ध होता है, जिनकी मदद से कई तरह की समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी उन्हीं में से एक है । जोजोबा ऑयल में पाया जाने वाला एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेक्स्ट्रान (बैक्टीरियल पॉलीसैकराइड) से उत्पन्न प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, यह तेल पुरानी से पुरानी सूजन की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है।

#2

त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करने में है सहायक

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, जोजोबा ऑयल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप रूखी त्वचा के साथ-साथ फटी एड़ियों के खुरदरेपन को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीनन रोजाना सीमित मात्रा में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल आपकी समस्याओं को ठीक कर देगा।

#3

आंखों की सूजन और काले घेरों से राहत दिलाने में करता है मदद

अगर किसी कारणवश आपकी आंखों के नीचे सूजन या फिर काले घेरे हो गए हैं तो आप जोजोबा ऑयल से इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। NCBI की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो आंखों की सूजन को कम करने में काफी मदद कर सकता है। वहीं, इसमें स्किन लाइटनिंग प्रभाव मौजूद होता है, जो धीरे-धीरे आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से राहत दिलाने में सहायक है।

#4

बालों की लंबाई बढ़ाने में है कारगर

रिसर्चगेट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, जोजोबा से बीजों में मौजूद पोषक तत्वों की वजह से इसके तेल का उपयोग बालों को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद आयरन रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन संचार को बेहतर बनाने का काम करता है जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं, जोजोबा ऑयल में पाए जाने वाले अन्य पोषक गुण भी बालों का झड़ना रोककर नए बाल उगाने में मदद करते हैं।