Page Loader
होंठों की सूजन को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

होंठों की सूजन को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

लेखन अंजली
Feb 09, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

होंठों पर चोट, घाव या किसी प्रकार के संक्रमण की वजह से होंठों पर सूजन आना आम है और यह चेहरे की खूबसूरती को काफी प्रभावित करती है। कुछ लोगों को सूजन के कारण होंठों में दर्द भी होता है और होंठ देखने में भी भद्दे लगते हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप होंठों की सूजन से राहत पा सकते हैं।

#1

बर्फ के टुकड़े का करें इस्तेमाल

जब आपके होंठों पर सूजन आए तो इससे राहत पाने के लिए आप बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक मुलायम कपड़े में बर्फ का एक टुकड़ा लपेटें और इसे होंठों पर कुछ मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं। यह नुस्खा मुख्य रूप से चोट लगने के कारण होने वाली सूजन को कम करने में सहायक हो सकती है।

#2

हल्दी के लेप से मिलेगी राहत

हल्दी पाउडर में करक्यूमिन नामक एक तत्व होता है जिससे हल्दी को एंटीइंफ्लामेट्री (सूजन को कम करने वाला) प्रभाव मिलता है। इसी कारण हल्दी को होंठों की सूजन को कम करने में प्रभावी माना जाता है। राहत पाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चुटकी हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर होंठों को गुनगुने पानी से धो लें।

#3

एलोवेरा आएगा काम

एंटीइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर एलोवेरा के इस्तेमाल से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है और इस सूची में होंठों की सूजन भी शामिल है। होंठों की सूजन से राहत पाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को काटकर एक कटोरी में इसका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस से होठों पर मालिश करें और जितनी देर हो सके उतनी देर इसे होठों पर लगा रहने दें।

#4

बेकिंग सोडा भी है कारगर

सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन बेकिंग सोडा भी होठों की सूजन को कम करने में सहायता कर सकता है। दरअसल, बेकिंग सोडा में भी एंटी इंफ्लामेट्री प्रभाव पाया जाता है जिससे होंठों की सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाएं और फिर इसकी एक मोटी परत अपने होंठों पर लगा लें। 10 मिनट बाद होंठों को ठंडे पानी से धो लें।