आर्टिफिशियल फूलों की इन तरीकों से करें सफाई, रहेंगे नए
क्या है खबर?
घर को सजाने के लिए आजकल कई लोग आर्टिफिशियल फूलों का चयन करते हैं क्योंकि ये देखने में बिल्कुल असली फूलों जैसे ही लगते हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल से ये गंदे भी हो जाते हैं और अगर इनकी सफाई ध्यान से नहीं की गई तो ये खराब भी हो सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स साझा करने जा रहे हैं जिनकी मदद से बिना किसी नुकसान के आप आर्टिफिशियल फूलों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
#1
नींबू के रस का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आर्टिफिशियल फूल साफ रहे तो इसके लिए नींबू के रस को स्प्रे बोतल में भरें और इसको फूलों पर छिड़कें।
दरअसल नींबू का रस साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है जो जमी हुई गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है।
अगर फूल पर जमी हुई गंदगी नहीं निकल रही है तो एक कपड़े या फिर डिशवॉशिंग गलव्स की मदद से हटाएं। इसके बाद फूलों को ठंडे पानी से धोकर सूखने के लिए छोड़ दें।
#2
रबिंग अल्कोहल आएगा काम
रबिंग अल्कोहल की मदद से आप न सिर्फ फूलों की अच्छे से सफाई कर सकते हैं बल्कि इनको डिसइनफेक्टेंट भी कर सकते हैं।
इसके लिए बस एक माइक्रोफाइबर पर थोड़ा रबिंग अल्कोहल डालें, फिर इसको हल्के हाथों से फूलों की हर एक पंखुड़ी और पत्तियों पर रगड़कर साफ करें।
ऐसा करने पर सबसे अच्छी बात यह है कि इससे फूलों से गंदगी साफ हो जाएगी और ये पहले की तुलना में और खूबसूरत दिखेंगे।
#3
सिरके का भी किया जा सकता है इस्तेमाल
इस काम के लिए यह एक आसान और प्रभावी घरेलू तरीका है। इसके लिए एक कटोरे में एक कप सिरके को दो कप पानी के साथ अच्छे से मिलाएं और मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
फिर थोड़ी दूर से फूलों पर इसे स्प्रे करें और दो मिनट के लिए छोड़ दें, अब इसे अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दें।
यकीन मानिए इससे आर्टिफिशियल फूल एकदम नए जैसे दिखने लगेंगे।
#4
ग्लास क्लीनर का देंखे जादू
अगर आपके पास कांच की चीजों को साफ करने वाला ग्लास क्लीनर मौजूद है तो इसका इस्तेमाल भी आप आर्टिफिशियल फूलों को साफ करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि यह अमोनिया युक्त होता है, जिसके जरिए फूलों को साफ करना आसान हो सकता है।
इसके लिए बस सभी फूलों पर ग्लास क्लीनर को एक स्प्रे की मदद से छिड़ककर धूप में लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे फूलों का रंग एकदम निखर कर आएगा।