रसोई में मौजूद इन चीजों से अपने खराब बालों को सुधारें
क्या है खबर?
बाल अगर स्वस्थ हो तो किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद खुद-ब-खुद लग जाते हैं। लेकिन आजकल लगभग हर कोई बालों की किसी न किसी समस्या से परेशान है और इसका मुख्य कारण हैं केमिकल्स युक्त हेयर प्रोडक्टस और हेयर गैजेट्स का इस्तेमाल।
इसलिए आज हम आपको रसोई में मौजूद होने वाली ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बतौर घरेलू नुस्खे की तरह इस्तेमाल करके आप अपने बालों की सेहत को सुधार सकते हैं।
#1
मक्खन
अगर आपके बाल दोमुंहे हैं और उनकी चमक कहीं खो गई है तो बालों की समस्या को छूमंतर करने के लिए तेल की बजाए ताजे और नमक वाले मक्खन से अपने सिर की हलके हाथों से मसाज करें।
ऐसा करने के बाद अपने सिर को कम से कम शावर कैप से ढक लें। इसके बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करके धो लें। इससे आपको अपने बालों में पहले ही इस्तेमाल से फर्क नजर आ जाएगा।
#2
एवोकाडो
अगर आपके बाल रूखे और बेजान है तो इस समस्या से राहत दिलाने में एवोकाडो आपकी काफी मदद कर सकता है।
इसके लिए बस एक पके हुए एवोकाडो को मैश करने के बाद उसमें एक दो चम्मच मलाई को अच्छे से मिला दें, फिर इस हेयर पैक को अपने गीले बालों में लगाएं। इसके आधे घंटे बाद बालों को धो दें।
दरअसल एवोकाडो में मौजूद गुण बालों को बहुत पोषण दे सकते हैं।
#3
ऑलिव ऑयल
अगर आपको फ्रिजी बालों की समस्या है तो इसको दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल आपकी काफी मदद कर सकता है।
बालों में ऑलिव ऑयल को लगाने से पहले उसे थोड़ा सा गर्म कर लें फिर इसको हाथों में लेकर पूरे सिर पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद सिर को शावर कैप से ढकें और ऊपर से गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ा हुआ तौलिया ओड़ लें। इसके आधे घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।
#4
चाय का पानी
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल स्वस्थ रहें तो अपने बालों को शैंपू करने के बाद चाय के पानी से बालों को धो लें।
ध्यान रहे शैंपू के बाद बस बालों में चाय का पानी डालना है जो बहुत पुराना और बहुत गर्म न हो। साथ ही इसमें शक्कर या कोई भी अन्य सामग्री नहीं होनी चाहिए।
बस चाय पत्ती को पानी में उबालिएस फिर उसे छानिए और इसी पानी से अपने बालों को धोएं।