Page Loader
अपने पौधों को चींटियों से बचाकर रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
चींटियों को पौधों से दूर रखने के घरेलू तरीके

अपने पौधों को चींटियों से बचाकर रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Jul 04, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

अगर एक बार चींटियां किसी पौधे पर चढ़ जाएं तो ये पौधे की पत्तियों से लेकर इसकी जड़ों तक को बुरी तरह से नष्ट कर देती हैं। अगर समय रहते इन चींटियों को पौधे से दूर करने के लिए कुछ न किया जाए तो ये अन्य पौधों को भी बहुत ज्यादा खराब कर सकती हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधे को चींटियों से बचाकर रख सकते हैं।

#1

सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

अगर आपके पौधों में चींटियां घुस गई हैं तो उन्हें हमेशा के लिए पौधों से दूर करने में सफेद सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरके और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इस मिश्रण का छिड़काव उन पौधों पर अच्छे से करें जिनमें चींटियों से तहलका मचा रखा है। सिरके की तेज गंध से चींटियां कुछ ही मिनट में पौधों से दूर हो जाएंगी।

#2

नींबू का रस भी है प्रभावी

अपने पौधों को चींटियों से बचाने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूई को नींबू के रस में भिगोकर अपने पौधों के गमले में रख दें या फिर एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और इस मिश्रण का छिड़काव अपने पौधों पर करें। नींबू के रस की महक से चींटियां बहुत जल्द ही पौधों से दूर होने लगेंगी।

#3

बेकिंग सोडा भी करेगा मदद

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई घरेलू कामों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में पौधों से चींटियों को हमेशा के लिए दूर करने का काम भी शामिल है। इसके लिए पौधों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इससे पौधों पर चींटियों के साथ-साथ अन्य कीड़े-मकोड़े भी नहीं बैठेंगे और पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा। आप पौधों से चींटियों को दूर रखने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।

#4

लिक्विड डिशवॉश सोप आएगा काम

पौधों से चींटियों को खत्म करने के लिए लिक्लिड डिशवॉश सोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में एक बड़ी चम्मच लिक्विड डिशवॉश सोप और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस घोल को उन जगहों पर डालें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं। आप चाहें तो इस घोल को पौधों के बीच में भी डाल सकते हैं। इससे पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।