
चींटियों ने घर में आतंक मचा रखा है? ये टिप्स दिला सकते हैं छुटकारा
क्या है खबर?
आमतौर पर यह कहा जाता है कि जहां मीठा, वहां चीटियों (Ants) का आना लाजमी है।
वैसे भी गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और चीटियां भी अपने बिलों से बाहर निकल आई हैं। ऐसे में हर जगह चींटी दिखने से लोग बेहद परेशान हो जाते हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नैचुरल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से जल्द ही चीटियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
आइए जानें।
#1
विनेगर
अक्सर खाने में इस्तेमाल किया जाने वाला विनेगर का इस्तेमाल घर से चीटियों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है।
बस इसके लिए एक कटोरी में पानी और विनेगर की बराबर मात्रा मिलाकर किचन के कोने और ऐसी जगहें पर डाल दें जहां चीटियां आती हैं। फिर वहां पोछा लगा दें।
दरअसल, विनेगर की महक चीटियों को सहन नहीं होती है, जिस वजह से विनेगर के इस्तेमाल को इस काम के लिए कारगर माना जा सकता है।
#2
बोरेक्स
बोरेक्स एक कैमिकल कंपाउंड होता है, जिसका इस्तेमाल चीटियों को घर से दूर करने के लिए किया जाता है।
इसके लिए बोरैक्स और चीनी को एक साथ मिलाकर उन जगहों पर डाल दें जहां-जहां पर चीटियां आती हैं।
इस मिश्रण को घर में तभी बिखेरे जब घर में कोई छोटा बच्चा या पालतू जानवर न हों, क्योंकि इससे उनको नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बोरेक्स का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।
#3
नींबू
गर्मियां हैं तो लाजमी है कि आपके घर में नींबू भी जरूर होगा तो उसका इस्तेमाल भी आप चीटियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।
दरअसल, चीटियों को नींबू की महक पसंद नहीं होती है, जिस वजह से नींबू का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
बस इसके लिए जहां चीटियां हो वहां नींबू के छिलके रख दें, चीटियां वहां से भाग जाएगी। इसके अलावा, आप नींबू के रस के साथ नमक मिलाकर डाल सकते हैं, जहां चीटियां हैं।
#4
दालचीनी
इन सब चीजों के अलावा खाद्य पदार्थों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दालचीनी भी चीटियों को घर से भगाने में मदद कर सकती है।
बस इसके लिए इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें, जहां से चीटियां अंदर आती है। दालचीनी जहां होगी वहां चीटियां नहीं आएंगी।
वहीं, अगर आपके घर में ज्यादा चीटियां घुस गई हैं तो चीटियों वाली जगह पर एक कप गर्म पानी में काली मिर्च पाउडर के साथ दालचीनी का पाउडर मिलाकर डाल दें।