आपके कई कामों को आसान बना देंगे बोरेक्स पाउडर से जुड़े ये हैक्स
बोरेक्स पाउडर एक ऐसा केमिकल युक्त उत्पाद है जिसकी मदद से आप अपने घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं। आप चाहें तो घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाने से लेकर बर्तन और टाइल्स की सफाई तक के लिए बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज आपको बोरेक्स पाउडर से जुड़े कुछ शानदार हैक्स बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी इसका इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
फ्रिज को साफ और कीटाणु-मुक्त करें
फ्रिज को साफ और कीटाणु-मुक्त करने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फ्रिज को अच्छे से खाली कर लें। अब एक स्प्रे बोतल में बोरेक्स पाउडर और पानी भर लें। ध्यान रखें कि बोरेक्स पाउडर की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद अपने पूरे फ्रिज पर छिड़काव करें। अंत में माइक्रोफाइबर कपड़े से पूरे फ्रिज को पोछ दें।
घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाएं
बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़े घुसने की संभावना अधिक रहती है। अगर आप इस परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए भी बोरेक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले दो मग पानी में दो से तीन चम्मच बोरेक्स पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी हिस्सों में छिड़क दें। इससे कीड़े-मकोड़े घर में घुसने का नाम भी नहीं लेंगे।
किसी भी दाग को आसानी से निकालें
आप चाहें तो बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कपड़े या फिर फर्श पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक मग गुनगुने पानी में एक से दो चम्मच बोरेक्स पाउडर को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद दाग वाली जगह पर इस मिश्रण को डालकर 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
बर्तन और टाइल्स को करें साफ
आप चाहें तो बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल बर्तनों और टाइल्स को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। बर्तनों की सफाई के लिए पहले एक गिलास पानी में एक बड़ी चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाएं और फिर इसका इस्तेमाल डिशवॉश लिक्विड की तरह करें। वहीं टाइल्स को साफ करने के लिए एक मग पानी में दो चम्मच बोरेक्स पाउडर और थोड़ा सफेद सिरका मिलाएं। अब इस घोल से टाइल्स को साफ करें।