कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
लोग अपने चेहरे को निखारने के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन कोहनी और घुटनों पर इतना ध्यान नहीं देते। शायद इसी कारण कोहनी और घुटनों पर कालापन झलकने लगता है और लोगों को अपने पसंदीदा स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्टस पहनने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। हालांकि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर किया जा सकता है।
ओट्स और योगर्ट का स्क्रब
ओट्स और योगर्ट का मिश्रण त्वचा की गहराई से सफाई करने के साथ-साथ इसे मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। आप चाहें तो इन दोनों चीजों का मास्क बनाकर कोहनी और घुटनों का कालापन दूर कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक कटोरी में ओट्स और योगर्ट की बराबर मात्रा मिलाएं और फिर इसे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाकर 15 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद इन्हें पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करना लाभदायक होगा।
हल्दी, दूध और शहद का मिश्रण
हल्दी, दूध और शहद का मिश्रण भी कोहनी और घुटनों का कालापन दूर कर रंगत निखारने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाकर 10-12 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कोहनी और घुटनों को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
एलोवेरा जेल भी है प्रभावी
एलोवेरा में एलोसिन मौजूद होता है जो कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता काटकर उसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में कोहनी और घुटनों को पानी से धो लें। अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप बाजार में मिलने वाले ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल के तेल और अखरोट का मिश्रण
नारियल के तेल और अखरोट के पाउडर का मिश्रण लगाने से न सिर्फ कोहनी और घुटनों की रंगत निखरेगी बल्कि इन्हें हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में भी मदद मिलेगी। सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच नारियल के तेल के साथ एक चम्मच अखरोट का पाउडर मिलाएं और फिर इस मिश्रण को कोहनी और घुटनों पर लगाकर कुछ मिनट रगड़ें। इसके बाद कोहनी और घुटनों को पानी से धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।