Page Loader
नाक छिदवाने के बाद एलर्जी हो तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, मिलेगी राहत

नाक छिदवाने के बाद एलर्जी हो तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, मिलेगी राहत

लेखन अंजली
Jun 10, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

कई महिलाओं को नाक छिदवाने के बाद कुछ हफ्तों तक सूजन, लालिमा या दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर नाक छिदवाने के बाद पस पड़ने लगे, छोटे-छोटे लाल दाने और असहनीय दर्द का सामना करना पड़े तो इसे सामान्य समझने की भूल न करें क्योंकि ये एलर्जी के लक्षण हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है। आइए ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में जानते हैं।

#1

सफाई पर दें विशेष ध्यान

आपने नाक को जिस तरफ से छिदवाया है, उस जगह की सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि शरीर का यह अंग बेहद संवेदनशील होता है। सफाई का ध्यान न रखने पर नाक छिदवाने के बाद होने वाली समस्याएं बढ़कर एलर्जी का रूप ले सकती हैं जो शरीर के अन्य भागों तक भी फैल सकती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रभावित जगह की सफाई करते समय आपके हाथ एकदम साफ हों।

#2

नमक के पानी से करें सफाई

नाक छिदवाने के बाद होने वाली एलर्जी से राहत पाने के लिए प्रभावित जगह को नमक के पानी से साफ करना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चौथाई चम्मच समुद्री नमक मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में रूई भिगोएं और फिर इससे प्रभावित हिस्से को हल्के हाथों से साफ करें। इस प्रक्रिया को रोजाना दिन में तीन से चार बार दोहराएं।

#3

कैमोमाइल कंप्रेस आएगा काम

कैमोमाइल सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल होते हैं। ये फूल कई ऐसे पोषक तत्वों से समृद्ध होते हैं जो नाक छिदवाने के बाद होने वाली एलर्जी को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैमोमाइल कंप्रेस का इस्तेमाल करना होगा। इसे बनाने के लिए एक कैमोमाइल टी बैग को एक कप गुनगुने पानी में तीन से पांच मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब इस घोल में रूई भिगोकर इसे प्रभावित जगह पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं।

#4

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल होता है जो एंटी-फंगल, एंटी-सेप्टिक और रोगाणुरोधी प्रभाव से समृद्ध माना जाता है। ये प्रभाव नाक छिदवाने के बाद होने वाली एलर्जी से राहत दिलवाने में काफी मदद कर सकते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल की कुछ बूंदों के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने पर आपको जल्द राहत मिलेगी।