पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए आजमाएं ये टिप्स
आजकल बाजार में ऐसे बहुत सारे वॉटर प्यूरीफायर्स उपलब्ध हैं जो पानी से हर प्रकार के टॉक्सिक पदार्थों को नष्ट कर देने का दावा करते हैं। हालांकि वॉटर प्यूरीफायर्स लगे होने के बावजूद आपको खुद पानी की गुणवत्ता की जांच कर ये सुनिश्चित करना होगा कि आप जो पानी पी रहे हैं, वह शुद्ध है। चलिए फिर आपको पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ आसान तरीके बताते हैं।
पानी का रंग
सबसे पहले एक कांच के गिलास में पानी भरकर यह जांचे कि पानी का रंग कैसा है। अगर रंग पीला या भूरा का है या इसमें किसी भी तरह के कण नजर आ रहे हैं तो समझ जाइए कि पानी की गुणवत्ता खराब है। अगर आपने अपने घर में वॉटर प्यूरीफायर लगवाया हुआ है और उसमें से इस तरह का पानी आ रहा है तो हो सकता है कि आपके वॉटर प्यूरीफायर की बहुत दिनों से सर्विंसिंग नहीं हुई हो।
पानी की पारदर्शिता
पानी के रंग के साथ-साथ यह भी जरूर जांचे कि पानी कितना पारदर्शी (Transparent) है। उदाहरण के लिए अगर पानी का रंग अलग है या फिर उसमें किसी भी तरह के कण हैं तो वह पानी धुंधला नजर आएगा। इस तरह के पानी को पीना नहीं चाहिए और ऐसे पानी को फिल्टर करके ही पीएं। अगर फिल्टर के बाद पानी साफ न लगे तो इस उसका सेवन भूल से भी न करें।
पानी की महक
अगर आपके पीने के पानी में किसी भी तरह की महक आ रही है तो आपको इसका सेवन करने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि कई बार जिस बर्तन में आप पानी पी रहे हैं, वह सही से धुला हुआ नहीं होता है और इस कारण भी आपके पानी में से महक आ सकती है। इसलिए आप जिस बर्तन में पानी पी रहे हैं, उसे हमेशा साफ रखें।
पानी का स्वाद
पानी का स्वाद भी उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। अगर पानी से अजीब सी महक आ रही है तो आपको सतर्क हो कर ही इसका सेवन करना चाहिए क्योंकि इस तरह की महक जमा किए गए पानी से आती है। हालांकि पानी का स्वाद कई कारणों से बदल सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि किसी स्थान का पानी मीठा हो तो किसी स्थान का खारा। यह पानी के स्त्रोत पर निर्भर करता है।