
घर पर गिटार बजाना सीखने के लिए इस तरह करें अभ्यास
क्या है खबर?
लगभग हर व्यक्ति को संगीत पसंद है और इसको लेकर भी सभी की अपनी-अपनी पंसद है जैसे किसी को तबले की ताल का शौक होता है तो किसी को बांसुरी की धुन से लगाव होता है।
यानी संगीत को बनाने के लिए अनेक तरह के यंत्रो का इस्तेमाल किया जाता है और उन्ही में से एक है गिटार, जो दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला वाघयंत्र है।
आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
एसेसरीज
ऐसा होना चाहिए गिटार
किसी भी संगीत यंत्र को बजाना सीखने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है इसलिए आप अच्छे गिटार का ही चुनाव करें।
गिटार से मधुर आवाज पाने के लिए आप लकड़ी के गिटार को चुनें, साथ ही आप इस बात को भी जांच लें कि उसमे ताम्बे के तार लगे हो। वहीं इस बात पर ध्यान दें कि तार हेडस्टॉक से जुड़ी हो।
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गिटार इस्तेमाल कर रहे हो तो इसमें एम्पलीफायर जरूर लगे हों।
बेसिक
गिटार को पकड़ने का तरीका
गिटार का सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले तो एक कुर्सी पर आराम से बैठ जाए, फिर अपने बाएं हाथ से गिटार की गर्दन पकड़ें और दाएं हाथ से गिटार के नीचे वाले हिस्से को व्यवस्थित रूप से इस तरह पकड़ें कि आपकी उंगलियां गिटार के तारों को आसानी से हिलाकर झंकार दें सकें।
ध्यान रखें कि गिटार की सबसे पतली वाली तार धरती की तरफ और मोती तार ऊपर की तरफ होनी चाहिए।
नोटेशन
गिटार की तारों से ऐसे बनाएं अपनी धुन
बता दें कि गिटार में छह तार होती हैं और हर तार को एक नाम दिया गया है जैसे E, A, D, G, B और E तो अगर आप किसी भी तार की ध्वनि को बढ़ाना चाहते है तो तार को खींचकर बांधें।
वहीं अगर आप ढीला हल्का स्वर चाहते है तो आप तार को ढीला छोड़ दें। आप चाहें तो हर तार को अलग हिसाब से भी बांधकर अपनी धुन बना सकते हैं।
तरीका
इस तरह से करें गिटार बजाने का अभ्यास
सबसे पहले गिटार की छह तारों को दो समूहों में बांटे। अब आप एक किताब लें और उसकी मदद से संगीत की धुन निकलने का अभ्यास करें।
वहीं धुन पर पकड़ बनाने के लिए आप शुरू में शुद्ध संगीत का अभ्यास करें।
साथ ही इस बात का जरुर ध्यान रखें कि जब आप तार को बजा रहे हो तो कोई दूसरी तार नीचे की तरफ न दबें। बस इसी तरह अपनी धुन बनाना जारी रखें।