हाइवे पर होते हैं कई खतरे, ड्राइविंग करते समय ऐसे रहें सावधान
हाईवे पर ड्राइव करना लोगों को काफी अच्छा लगता है, क्योंकि आम रास्तों की अपेक्षा वहां ट्रैफिक कम और जगह ज्यादा होती है। इसके साथ ही हाईवे पर गड्ढे भी न के बराबर होते हैं। इसलिए आप सड़कों की तुलना में हाईवे पर अधिक स्पीड से ड्राइविंग करते हैं, लेकिन सड़कों के मुकाबले हाइवे पर ड्राइविंग करते समय कई खतरे होते हैं। आइए हाईवे के खतरों और उनसे बचने के तरीके जानें।
ज्यादा स्पीड के कारण टायर का फटना
भारत में कई हाईवे कंक्रीट से बनाए गए हैं। उन में डामर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए डामर की अपेक्षा कंक्रीट का फ्रिक्शन ज्यादा होता है। इसी कारण कार की अधिक स्पीड होने पर टायर गर्म हो जाता और फट जाता है। हालांकि, ऐसा तभी होता है जब आपकी कार के टायर्स पहले से घिसे हुए हों। अगर टायर नए होंगे तो यह समस्या नहीं आएगी।
जानवरों का झुंड भी होता है खतरा
भारत में हाईवे पर कई बार ऐसा होता है कि आवारा जानवर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं और वे आसानी से हटते भी नहीं हैं। इसके साथ ही रात में और बारिश होने पर ऐसे झुंड दूर से साफ नहीं दिखाई देते। ऐसी स्थिति में स्पीड से आने वाली कारों को समस्या हो सकती है। इसलिए कहा जाता है कि ड्राइवर को हमेशा सड़क पर नज़रें रखनी चाहिए ताकि हादसे को टाला जा सके।
सर्दियों में धुंध से होती है समस्या
सर्दियों के मौसम में हाईवे पर ड्राइव करना आसान बात नहीं है। इस मौसम में धुंध आपके लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। इस दौरान हाईवे पर हादसों की संख्या बढ़ जाती है। अगर धुंध ज्यादा है और आपको सामने वाला वाहन साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है तो ऐसी स्थिति में कार धीरे-धीरे चलाएं और हमेशा फॉग लैंप को जलाकर रखें। इसके साथ ही हेडलाइट्स का भी ध्यान रखें।
नींद बन सकती है आपके लिए खतरा
भारत में ज्यादातर हाईवे सीधे-सीधे बने होते हैं उन में मोड़ कम होते हैं। जिस कारण आप ड्राइविंग करते-करते बोर हो जाते हैं। इसके साथ ही हाईवे पर आप कई घंटों का लंबा सफर भी करते हैं। कई बार आपको पूरी-पूरी रात ड्राइविंग करनी होती है। इन दोनों स्थिति में नींद आना आम बात है। इसलिए इससे बचने के लिए म्यूजिक सुने और बीच-बीच में कहीं चाय पीते हुए यानी रुक-रुक कर चलें।
लूट का होता है बहुत बड़ा खतरा
ज्यादातर हाईवे शहरी इलाकों से दूर सुनसान और ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं। कुछ हाईवे इतने शांत और सुनसान होते हैं, जहां कुछ ही वाहन चलते दिखाई देते हैं। इस वजह से उन पर लूटपाट का खतरा हमेशा बना रहता है। इन घटनाओं से बचने के लिए कभी भी सुनसान हाईवे पर किसी के द्वारा लिफ्ट मांगने या कार रुकवाने पर आप न रुकें। साथ ही अगर आपको कहीं रुकना है तो थोड़ी चहल-पहल वाली जगह देखें।
फ्यूल पंप और मैकेनिक का न मिलना
ऊपर बताए गए खतरों के अलावा हाईवे पर फ्यूल पंप और मैकेनिक के न मिलने का खतरा भी होता है। आपको लंबे सफर पर निकलने से पहले अपनी कार की पूरी जांच करा लेनी चाहिए। टायर्स की हवा और फ्यूल भी जांच लें। अगर आपकी कार में फ्यूल कम है तो लापरवाही न करें जो भी पंप मिले उससे फ्यूल भरवा लें, क्योंकि हाईवे पर कई किलोमीटर के अंतर में पंप होते हैं।