Page Loader
संवेदनशील त्वचा को स्वस्थ रखने में कारगर हैं ये फेसपैक, जानिए बनाने और इस्तेमाल का तरीका

संवेदनशील त्वचा को स्वस्थ रखने में कारगर हैं ये फेसपैक, जानिए बनाने और इस्तेमाल का तरीका

लेखन अंजली
Sep 07, 2020
03:35 pm

क्या है खबर?

इस बात से हम पूरी तरह से वाकिफ हैं कि संवेदनशील त्वचा वालों को कुछ भी आसानी से सूट नहीं करता है। केमिकल प्रोडक्ट्स तो छोड़िए कई बार हर्बल प्रोडक्ट्स का भी उनकी त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में उनके लिए फेशियल या क्लीनअप कराना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। संवेदनशील त्वचा वाले ऐसे लोगों के लिए आज हम कुछ ऐसे फेसपैक बताने जा रहे हैं जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।

#1

शहद और गाजर का फेसपैक

सामग्री: एक गाजर और एक चम्मच शहद। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले गाजर को बारीक कद्दूकस करके उसे पानी में थोड़ा पका लें। फिर पानी को छानें और गाजर को एक कटोरी में शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब फेसपैक सूखने लगे तो इसे ठंडे या सामान्य पानी से साफ कर लें। इसी के साथ पोंछते वक्त चेहरे को रगड़ें नहीं, बल्कि तौलिए से टैप-टैप करके सुखाएं।

#2

ओट्स और दही का फेसपैक

सामग्री: दो चम्मच ओट्स और दो चम्मच दही। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले ओट्स को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। फिर इसको एक कटोरी में दही के साथ डालें और अच्छे से फेंटे। इसके बाद चेहरे पर मिश्रण लगाकर 15-20 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें। इसे हटाने के लिए गुनगुने पानी में तौलिया डालकर उसे अच्छे से निचोड़ लें और फिर इसका इस्तेमाल करें। ध्यान रहे चेहरे को रगड़ना नहीं है।

#3

केला, अंडा और दही से बनाएं फेसपैक

सामग्री: एक पका हुआ केला, एक चम्मच अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच दही। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले पके हुए केले को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें अंडे का सफेद भाग और दही मिलाएं। कम से कम दो-तीन मिनट तक इस मिश्रण को फेंटते रहें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

#4

एलोवेरा जेल और खीरे का फेसपैक

सामग्री: एक कद्दूकस किया हुआ खीरा और एक चम्मच एलोवेरा जेल। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और कद्दूकस किया हुआ खीरा डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे और अपनी गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब चेहरे पर लगा फेस पैक सूखने लगे तो इसे सादा पानी से साफ कर लें और चेहरे को तौलिए से टैप-टैप करके सुखा लें।