चेहरे पर निखार लाता है तरबूज का फेस मास्क, जानें बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके
क्या है खबर?
सूरज आग उगल रहा है और गर्मी अपने उफान पर है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य समेत चेहरे की भी देखभाल की जरूरत है। इसमें तरबूज आपकी बहुत मदद कर सकता है क्योंकि तरबूज खाने में जितना अच्छा है उतना ही चेहरे के लिए भी है।
यह आपकी त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और आपको सर्नबर्न और टैनिंग सबसे दूर रखता है।
आइए आपको तरबूज के फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
#1
तरबूज और खीरे का फेस मास्क
तरबूज और खीरा दोनों ही चेहरे के लिए फायदेमंद हैं क्योंकि तरबूज त्वचा को हाइड्रेट रखता है तो खीरा एक कूलिंग एजेंट है। इन दोनों के मिश्रण से चेहरे से टैन को हटाने में मदद मिल सकती है।
इसके लिए एक कटोरी में तरबूज और खीरे के पल्प को निकालकर उसमें एक चम्मच शहद डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे की टैन प्रभावित जगह पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
#2
तरबूज, केले और दही का फेस मास्क
ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए तरबूज, केले और दही का फेस मास्क भी बना सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में तरबूज के पल्प के साथ दही और मैश केले को डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और इसके बाद चेहरे को धो लें।
यह त्वचा को चमकदार, मुलायम और पिंपल-फ्री बनाने में मदद करेगा। यह फेस पैक ऑयली स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है।
#3
तरबूज और शहद का फेस मास्क
तरबूज और शहद से बना फेस पैक भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि जहां शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है वहीं तरबूज स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद के साथ दो चम्मच तरबूज के पल्प को डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें।
ऐसा करने से रूखी त्वचा की समस्या से जल्द राहत मिलेगी।
#4
तरबूज और दूध का फेस मास्क
तरबूज में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं दूध एक प्राकृतिक क्लींजर है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इन दोनों का मिश्रण भी चेहरे के लिए लाभप्रद है।
इसके लिए एक कटोरी में आवश्यकतानुसार तरबूज पल्प के साथ दो चम्मच शहद और एक विटामिन-ई कैप्सूल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।