हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ये हेयर गैजेट्स, हेयरस्टाइलिंग करना हो जाएगा आसान
क्या है खबर?
आमतौर पर महिलाएं तरह-तरह के हेयरस्टाइलिंग वीडियो देखकर वैसी ही स्टाइल अपनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हें वह लुक नहीं मिल पाता जो उन्हें चाहिए होता है। उन्हें समझ नहीं आता कि गड़बड़ कहां हो रही हैं।
दरअसल, हेयर स्टाइल बनाते हुए कुछ हेयर गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करने के कारण ये समस्या आती है और इनका इस्तेमाल कर आप इस समस्या से बच सकते हैं। चलिए ऐसे ही कुछ हेयर गैजेट्स के बारे में जानते हैं।
#1
हेयर स्ट्रेटनिंग आयरन
अगर आपके पास यह हेयर गैजेट नहीं है तो समझ लीजिए कि आप एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाने से वंचित रह जाएंगी। इसलिए आपकी हेयर किट में स्ट्रेटनिंग आयरन तो जरूर होनी चाहिए।
हेयर स्ट्रेटनिंग आयरन न सिर्फ बालों को खुला रखने पर आपको एक स्ट्रेट और स्लीक लुक देता है, बल्कि इसकी मदद से आप अपने बालों में सॉफ्ट वेव्स या लाइट कर्ल्स आदि लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।
#2
कर्लिंग आयरन
हेयरस्टाइलिंग के तौर पर कर्ल्स को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इनकी मदद से आप एक नहीं बल्कि कई तरीके के हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं।
उदाहरण के लिए लूज कर्ल्स से लेकर टाइट कर्ल्स, सॉफ्ट कर्ल्स से लेकर नूडल कर्ल्स आदि जैसे कई कर्ल्स हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने पास विभिन्न आकार के बैरल्स वाले कर्लिंग आयरन जरूर रखें।
#3
ब्लो हेयर ड्रायर
बात हेयरस्टाइलिंग की हो और ब्लो हेयर ड्रायर का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर महिलाएं सोचती हैं कि ब्लो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल सिर्फ गीले बालों को सुखाने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
आप चाहें तो इसकी मदद से बालों को बाउंस लुक दे सकती हैं जिससे आपके बाल खुले-खुले नजर आएंगे। अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं तो अपनी हेयर किट में ब्लो हेयर ड्रायर जरूर शामिल करें।
#4
क्रिम्पिंग आयरन
पिछले कुछ समय से क्रिम्पिंग हेयरस्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। यहीं वजह है कि आपको यह हेयरस्टाइल फैशन शो से लेकर पार्टियों तक और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में आसानी से देखने को मिल सकता है।
ऐसे में अगर आप भी अपने हेयरस्टाइल की मदद से स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो एक अच्छे क्रिम्पिंग आयरन को खरीद सकती हैं। यकीन मानिए इसे खरीदने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा।