कोरोना वायरस संक्रमण के लिए तैयार हो रही वैक्सीनों की कीमत कितनी होगी?
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से प्रसार होता जा रहा है। सभी देशों की सरकारों के तमाम प्रयासों के बाद भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब सभी की उम्मीदें वैक्सीन पर ही टिकी हैं।
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना इंक, फाइजर इंक-बायोनटेक बड़ी तेजी से वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहे हैं और चीनी फर्म सिनोवैक तीसरे चरण के ट्रायल में है, लेकिन सवाल यह है कि वैक्सीन सफल हुई तो उसकी कीमत क्या होगी?
एस्ट्राजेनेका
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने तैयार की AZD1222 वैक्सीन
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश फर्म एस्ट्राजेनेका ने संभावित वैक्सीन AZD1222 तैयार की है। दो चरणों के ट्रायल के परिणामों में इसे सुरक्षित और इम्यूनिटी बढ़ाने वाली बताया गया है।
एस्ट्राजेनेका ने भारत और मध्य-निम्न आय वाले देशों के लिए 100 करोड़ खुराक का उत्पादन करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से भागीदारी की है।
भारत में इसके तीसरे चरण का ट्रायल अगस्त में शुरू हो सकता है और इसके नवंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
जानकारी
भारत में कोविशिल्ड के नाम से आएगी एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन
सूत्रों ने PTI को बताया कि SII द्वारा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को सौंपे गए आवेदन के अनुसार इस वैक्सीन की सुरक्षा और इम्यूनिटी क्षमता निर्धारित करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। जिसे भारत में 'कोविशिल्ड' कहा जाएगा।
कीमत
कितनी होगी 'कोविशिल्ड' की कीमत?
SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने PTI को बताया, "अभी वैक्सीन की कीमत के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, हम इसे 1,000 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से रखेंगे।"
उन्होंने कहा कि वैक्सीन सरकार द्वारा खरीदी जाएगी और संक्रमित लोगों को लोगों को मुफ्त में वितरित की जाएगी। कोरोना वायरस का उपचार करने के लिए वैक्सीन की दो या उससे अधिक खुराकों की जरूरत होगी।
फाइजर-बायोनटेक
फाइजर और बायोनटेक ने तैयार की BNT162b2 वैक्सीन
फाइजर ने संभावित वैक्सीन BNT162b2 को विकसित करने के लिए बायोटेक फर्म बायोनटेक (BioNTech) के साथ साझेदारी की है। प्रारंभिक परिणाम बताते हैं कि वैक्सीन ने द्वितीय और तीसरे चरण के टॉयल में इम्यूनिटी विकसित की है।
कंपनी अक्टूबर तक विनियामक अनुमोदन और 2020 के अंत तक बाजार में वैक्सीन उतारने की उम्मीद कर रही है। विशेष रूप से फाइजर का कहना है कि उन्हें अपनी वैक्सीन के काफी उम्मीदें हैं।
जानकारी
क्या होगी फाइजर द्वारा तैयार वैक्सीन की कीमत?
अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और इटली ने फाइजर की वैक्सीन के लिए खरीद सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका में दो-खुराक कोर्स की कीमत 39 डॉलर (करीब 2,800 रुपये) होगी। इसी तरह नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस में वैक्सीन की कीमत $3-4 (करीब 300 रुपये) होगी।
मॉडर्ना
उच्च-आय वाले देशों में मॉडर्ना इंक की वैक्सीन की 50-60 डॉलर होगी कीमत
इस बीच, मॉडर्ना इंक ने अपनी वैक्सीन mRNA-1273 का 30,000 वॉलेंटियरों पर तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है।
पहले चरण के ट्रायल से पता चला कि वैक्सीन सुरक्षित है और इम्युनिटी बढ़ाती है।
रायटर्स के अनुसार कंपनी भी इसके कारगर होने की उम्मीद कर रही है और इसके पूरे कोर्स की कीमत 50-60 डॉलर (करीब 4,500 रुपये) रखेगी। यह कीमत अमेरिका और अन्य उच्च आय वाले देशों के लिए होगी।
संक्रमण
दुनिया और भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1.80 करोड़ पहुंच गई है। इनमें से 6.88 लाख की मौत हो गई है।
अमेरिका सबसे प्रभावित देश बना हुआ है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 46.66 के पार पहुंच गई, जबकि 1.54 लाख से अधिक की मौत हो गई।
भारत में संक्रमितों की संख्या 18 लाख पार कर गई है और 38,135 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।