IVF के जरिए जन्मे बच्चों में होती है दिल संबंधी विसंगति होने की ज्यादा संभावना- अध्ययन
एक नए अध्ययन से यह बात सामने आई है कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक के माध्यम से गर्भ धारण करने के बाद होने वाले शिशुओं में प्राकृतिक रूप से पैदा हुए बच्चों की तुलना में दिल संबंधी बीमारी होने का जोखिम 36 प्रतिशत तक अधिक होता है। यह अध्ययन अब तक के सबसे बड़े अध्ययनों में से एक है, जो डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन में जन्मे 77 लाख बच्चों के विश्लेषण पर आधारित है।
IVF के जरिए जन्मे बच्चों में हृदय दोष होने के कारण
यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि IVF के जरिए जन्मे बच्चों में दिल संबंधी विसंगति बढ़ने का कारण शिशुओं का समय से पहले जन्म लेना और जन्म के समय कम वजन होना हो सकता है। स्वीडन में गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के प्रमुख और अध्ययन के लेखक उल्ला-ब्रिट वेनरहोम की टीम ने इस अध्ययन के लिए IVF और स्वाभाविक रूप से गर्भ धारण करने वाले शिशुओं के डाटा की भी तुलना की।
अध्ययन के लेखकों ने इन कारकों पर दिया ध्यान
वेनरहोम की टीम ने इस हिसाब से डाटा की तुलना की कि कितने शिशुओं में गर्भाशय में या जन्म के बाद पहले वर्ष के भीतर गंभीर हृदय दोष का पता चला। अध्ययन के लेखकों ने प्रसव के समय मां की उम्र और क्या वह गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती थी या उसे मधुमेह या हृदय दोष जैसी बीमारियां थी जैसे कई कारकों का भी ध्यान रखा।
ऐसे बच्चों में जल्द हो सकता है हृदय दोषों का निदान
वेनरहोम ने बताया, "जन्मजात हृदय दोष बहुत गंभीर स्थिति है। जब बच्चे बहुत छोटे होते हैं तो विशेषज्ञ सर्जरी की आवश्यकता होती है, इसलिए यह जानने से कि कौन-से बच्चे को क्या-क्या समस्या है, हमें हृदय दोषों का जल्द से जल्द निदान करने और सही देखभाल के साथ उपचार करने में मदद मिल सकती है।" शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इस तरह से बच्चों का जीवन बचाने में काफी सहयोग मिल सकता है।
IVF क्या है?
IVF एक सहायक प्रजनन तकनीक है, जिसमें एक महिला से अंडे एकत्र किए जाते हैं, फिर भ्रूण बनाने के लिए प्रयोगशाला में उन्हें शुक्राणु के साथ जोड़ा जाता है। इसके बाद उसे गर्भाशय में रखा जाता है। महिला चाहें तो भ्रूण को खुद में स्थानांतरण करवाने से पहले आनुवंशिक असमान्यताओं के लिए अपने भ्रूण का परीक्षण करवा सकती हैं। बता दें कि आनुवंशिक रूप से स्वस्थ भ्रूण की सफलता दर 60 से 65 प्रतिशत होती है।