गर्मी की लहर से अपने पालतू कुत्ते को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
गर्मी की लहर न सिर्फ मनुष्य, बल्कि जानवरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। खासतौर से अगर आपके पास कुत्ते का पिल्ला या बुजुर्ग कुत्ता है तो उन पर गर्मी का काफी बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है, जिस कारण उन्हें निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं जल्दी हो सकती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पालतू कुत्ते को गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं।
हाइड्रेशन का रखें ख्याल
सबसे पहले तो अपने कुत्ते को किसी हवादार या ठंडी जगह पर रखने की कोशिश करें और वहीं पर उसके लिए पानी से भरा कटोरा रखें। इसके अतिरिक्त रोजाना कुत्ते के लिए रखे पानी के कटोरे की जांच करते रहें कि वे दूषित या खाली तो नहीं है। बता दें कि आपके कुत्ते का जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
ग्रूमिंग पर दें ध्यान
अगर आप गर्मियों के दौरान अपने कुत्ते के सारे बाल हटा देते हैं तो ऐसा करने से बचें क्योंकि उनके बाल ही उन्हें ज्यादा गर्मी और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, समय-समय पर उनके बालों की ट्रिमिंग करवाते रहें क्योंकि शरीर पर ज्यादा बाल से कुत्ते को गर्मी लग सकती है। कुत्तों ज्यादा नहलाना भी नहीं चाहिए। दिन में 1 बार ही कुत्ते को नहलाना काफी है। यहां जानिए कुत्तों के लिए ग्रूमिंग टिप्स।
कुत्ते पर सनस्क्रीन लोशन का जरूर करें इस्तेमाल
गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना न सिर्फ आपके लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आपके कुत्ते के लिए भी जरूरी है। अपने कुत्ते को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए अनुभवी पशु चिकित्सक की सलाह अनुसार कुत्तों वाला सनस्क्रीन लोशन खरीदें और इसे रोजाना सीमित मात्रा में उसके शरीर पर लगाएं। सनस्क्रीन कम फर वाले कुत्तों के लिए ज्यादा जरूरी है। अगर आपका कुत्ता बहुत फर वाला है तो उसे सनस्क्रीन न भी लगाई जाए तो चलेगा।
ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थों का करवाएं
गर्मी कुत्ते की पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकती है, इसलिए प्रोबायोटिक्स से भरपूर ठंडक देने वाले खाद्य पदार्थों को उनकी डाइट में शामिल करना लाभदायक हो सकता है। तरबूज और दही गर्मियों में खाई जाने वाली अच्छी चीजे हैं, जिनका सेवन आपके कुत्ते को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त आप चाहें तो अपने कुत्ते को पशु चिकित्सकों की टैस्टिंग में पास हुई ट्रीट भी खाने के लिए दे सकते हैं।
बाहर ठंडक होने पर ही कुत्ते को टहलाएं
रोजाना कुत्ते को सैर करवाना बहुत जरूरी है, लेकिन ज्यादा गर्मी होने पर सुबह और दोपहर के समय अपने कुत्ते को बाहर सैर करवाने से बचें। बेहतर होगा कि आप शाम के समय अपने कुत्ते को किसी पार्क में घुमाने के लिए लेकर जाएं क्योंकि इस समय बाहर ठंडक होती है। वहीं सुबह और दोपहर के समय उनके साथ घर में ही कुछ मिनट खेलें।