तमिलनाडु: पालतू कुत्ते को कहा 'कुत्ता' तो नाराज पड़ोसियों ने की शख्स की हत्या
कई बार "पशु प्रेमियों" के प्रेम का शिकार छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को होना पड़ता है। तमिलनाडु में रहने वाले 62 वर्षीय रयाप्पन को भी कुछ इसी तरह की वजह का शिकार होना पड़ा है। रयाप्पन की बस इतनी गलती थी कि उन्होंने अपने पड़ोसी के कैनिन नामक पालतू कुत्ते को 'कुत्ता' कह दिया था। इसके बाद उनके पड़ोसी उनसे भिड़ गए और रयाप्पन की हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मदुरै के डिंडीगुल के उलागमपट्टी कोट्टम के थाड़ीकोंबू थाने का है। यहां निर्मला फातिमा रानी और उसके दो बेटे डेनियल और विंसेंट ने रयाप्पन, रिश्तेदारों और अन्य पड़ोसियों को बार-बार समझाया था कि उनके पालतू कुत्ते कैनिन को कुत्ता न कहें। हालांकि, इसके बावजूद रयाप्पन कैनिन को कुत्ता ही कहते थे। यह मामला गुरुवार को इतना ज्यादा बढ़ गया कि रयाप्पन और कुत्ते के मालिकों के बीच हाथापाई होने लगी।
ऐसे हुआ झगड़ा और मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को रयाप्पन ने अपने पोते केल्विन को खेत में चल रहे पानी के पंप को बंद करने के लिए कहा। इसके अलावा रयाप्पन ने यह भी कहा कि वह अपने साथ एक छड़ी भी ले जाएं क्योंकि वहां कुत्ता भी पास ही होगा। रयाप्पन की इस बात को सुनकर डेनियल गुस्से में आ गया और उसने रयाप्पन के सीने पर वार करके उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके तुरंत बाद रयाप्पन की मृत्यु हो गई।
फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
रयाप्पन की हत्या के बाद डेनियल और उसका परिवार तुरंत घटनास्थल से फरार हो गए। हालांकि, थोड़ीकोंबू पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को निर्मला और उसके लड़कों को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों पर दोष सिद्ध हो जाने के बाद इस पालतू कुत्ते को गोद लेने के लिए रखा जा सकता है।
कुत्ते से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया था स्विगी कर्मचारी
हाल ही में हैदराबाद में एक स्विगी कर्मचारी बंजारा हिल स्थित लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में ग्राहक को खाना डिलीवर करने गया था। हालांकि, घंटी बजाने पर ग्राहक का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भौंकने लगा और कर्मचारी पर झपट पड़ा। कुत्ते से खुद को बचाने के लिए स्विगी कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूद गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।