जून में घूमने का प्लान बना रहे हैं? इन 5 खूबसूरत जगहों का करें रुख
जून के दौरान बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होती हैं तो ऐसे में माता-पिता उनके साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जीवन की नियमित भागदौड़ से दूर एक आरामदायक, ठंडी और ताजगी भरी छुट्टी बिताने के लिए भारत में कई विकल्प उपलब्ध हैं। आइए आज हम आपको 5 ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां घूमकर आपके परिवार को बहुत मजा आएगा।
ऋषिकेश
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश को गढ़वाल हिमालय के मुख्य द्वार के रूप में भी जाना जाता है। दुनियाभर के पर्यटक योग, व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग और ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए ऋषिकेश आना पसंद करते हैं। अगर आप यहां जाते हैं तो लक्ष्मण झूला, राम झूला, द बीटल्स आश्रम, शिवपुरी, नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रिवेणी घाट, नीर गढ़ झरना, कौडियाला, जंपिन हाइट्स, स्वर्ग आश्रम, ऋषि कुंड, वशिष्ठ गुफा और कुंजापुरी मंदिर को अपनी यात्रा का हिस्सा जरूर बनाएं।
शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां का सुहावना मौसम और प्राकृतिक नजारें आपका मनमोह लेंगे। शिमला 7 पहाड़ियों (प्रॉस्पेक्ट हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, इनवरम हिल, समर हिल, जाखू हिल, एलिसियम हिल और बैंटनी हिल) पर स्थित है, इसलिए इसे 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है। इसके मुख्य आकर्षणों में माल रोड, रिज, टॉय ट्रेन, जाखू मंदिर, कुफरी, ग्रीन वैली, हिमाचल स्टेट म्यूजियम, हिमालयन बर्ड पार्क और चाडविक फॉल्स शामिल हैं।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहां आपके लिए कंचनजंगा पहाड़ की खूबसूरती से लेकर लॉयड बोटैनिकल गार्डन तक ऐसा बहुत कुछ है, जो आपको अलग अनुभव दे सकता है। यहां आप टाईगर हिल, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, ऑब्जर्वेटरी हिल, सक्या मठ, बतासिया लूप, हेप्पी वैली टी स्टेट, घूम, जापानी मंदिर, सिंहलीला नेशनल पार्क और रोक गार्डन आदि जगहों की सैर करके अपनी यात्रा को आनंदमय बना सकते हैं।
रानीखेत
उत्तराखंड में स्थित रानीखेत एक खूबसूरत जगह है। 1,869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह छावनी शहर प्राकृतिक प्रेमियों को आकर्षित करता है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ रानीखेत एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां के मुख्य आकर्षणों में झूला देवी मंदिर, द्वाराहाट, भालू बांध, चौबटिया गार्डन और उपट गोल्फ कोर्स शामिल है।
अल्मोड़ा
राजसी हिमालय से घिरे अल्मोड़ा में सालभर खुशनुमा मौसम रहता है। इस शहर को उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। अगर आप उत्तराखंड घूमने जाने की सोच रहे हैं तो अल्मोड़ा के मुख्य आर्षणों में शामिल जीरो पॉइंट, जागेश्वर, कटारमल सूर्य मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई मंदिर, बिनसर, हिरण पार्क, दूनागिरी और गोबिंद वल्लभ पंत संग्रहालय आदि जगहों का रुख जरूर करें।