
यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स, मिलेगा अच्छा वेतन
क्या है खबर?
आज के समय में छात्र वोकेशनल कोर्सेज में रूचि दिखा रहे हैं। इन कोर्स के जरिए छात्र अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।
अगर आपको घूमने-फिरने का शौक है तो यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सही कोर्स का चुनाव करना जरूरी है।
आइए यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में अच्छे कोर्स और नौकरी के विकल्पों के बारे में जानते हैं।
कोर्सक
कौन-से कोर्स कर सकते हैं?
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
इनमें बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, BA/BBA/B.Com/BSc इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट और बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज आदि शामिल हैं।
मास्टर्स में आप मास्टर ऑफ टूरिज्म स्टडीज, MA इन टूरिज्म मैनेजमेंट और MBA इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि कोर्स कर सकते हैं।
अगर कम समय है तो डिप्लोमा इन टूरिज्म गाइड, ट्रैवल मैनेजमेंट और टूरिस्ट गाइड में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
जानकारी
यहां से कर सकते हैं पढ़ाई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड रिसर्च, बेंगलुरू भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली। लखनऊ विश्वविद्यालय
नौकरी
कहां मिलेगी नौकरी?
यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल ऑफिसर, टूरिस्ट गाइड, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, ट्रैवल काउंसलर, ट्रांसलेटर और ट्रैवल राइटर के रूप में काम कर सकते हैं।
सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में नौकरी का विकल्प मिलता है।
आप मेक माय ट्रिप, यात्रा डॉट कॉम, गोआईबीबो जैसी निजी कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय पर्यटन विभाग, पर्यटन एंजेसी, कैटरिंग एजेंसी के साथ भी काम कर सकते हैं।
वेतन
कितना वेतन मिलता है?
यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में अनुभव होने के बाद आप अच्छे वेतन की उम्मीद कर सकते हैं।
शुरुआत में 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह ही मिलते हैं, लेकिन अनुभव के बाद वेतन 40,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रतिमाह हो सकता है।
इस फील्ड में वेतन आपके संस्थान के ऊपर निर्भर करता है।
अगर आप किसी बड़े संस्थान के साथ काम कर रहे हैं तो वेतन अच्छा होगा। सरकारी क्षेत्र में वेतन अच्छा मिलता है।
कमाई
ज्यादा कमाई कैसे कर सकते हैं?
यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में अगर आप लाखों कमाना चाहते हैं तो कुछ अलग हटकर करना होगा।
आपको विदेशी भाषाएं सीखनी होंगी। विदेशों में ट्रैवल गाइड और ट्रैवल प्लानर की बहुत आवश्यकता है।
अगर आपको विदेशी भाषाएं आती हैं तो आप टॉप विदेशी कंपनियों के साथ काम कर लाखों कमा सकते हैं।
आज-कल यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉगिंग भी काफी लोकप्रिय है।
आप यूट्यूब पर अपनी यात्रा और खूबसूरत जगहों के वीडियो डालें, यहां से लाखों की कमाई होगी।
जरूरी स्किल्स
इस फील्ड में जाने के लिए जरूरी स्किल्स
अगर आप ट्रैवल गाइड बनना चाहते हैं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।
निर्णय लेने की क्षमता और समस्या हल की क्षमता के साथ टीम मैनेज करने का कौशल आना चाहिए।
घूमने के शौक और जुनून के साथ हर जगह की ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बातें जानने में रूचि होनी चाहिए।
किसी भी जगह के इतिहास, आर्किटेक्चर और परंपराओं का ज्ञान होना चाहिए।
लोगों से जल्दी दोस्ती करना आना चाहिए, ताकि आप अपनी पहचान बना सकें।