सबसे पाबंद हवाई अड्डों में भारत के हवाई अड्डे भी शामिल, जानें किसने बनाई जगह
विमानन क्षेत्र से संबंधित विश्लेषण फर्म सिरियम ने एक सूची साझा की है, जिसमें भारत के 2 हवाई अड्डों को समय की पाबंदी के मामले में बेहतरीन बताया गया है। बीते साल तक इस रिपोर्ट के शीर्ष 10 में एक भी भारतीय हवाई अड्डा नहीं था, लेकिन इस साल दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत के 2 हवाई अड्डे हैं। इन हवाई अड्डों को इनकी सेवाओं और समय के प्रदर्शन के लिए यह मान्यता मिली।
भारत के कौन से हवाई अड्डे सूची में शामिल?
सिरियम के मुताबिक, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 84.42 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और कुल 1,68,426 उड़ानों के साथ वैश्विक समय-पालन रैकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके बाद तीसरे स्थान पर बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,37,461 उड़ानों के साथ 84.08 प्रतिशत रही। दोनों हवाई अड्डों ने परिचालन सटीकता को अच्छे से अपनाया, जिससे यात्रियों के अनुभव में बढ़ोतरी देखी गई।
शीर्ष 5 में शामिल रहे ये हवाई अड्डे
इस सूची में पहले स्थान पर अमेरिका का मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,89,817 उड़ानों के साथ 84.44 प्रतिशत रही। कोलंबिया का एल डोरैडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.01 प्रतिशत की समय पर प्रस्थान दर और 2,92,486 उड़ानों के साथ चौथे स्थान पर रहा। पांचवें स्थान पर अमेरिका का ही साल्ट लेक सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा, जिसकी समय पर प्रस्थान दर 2,26,705 उड़ानों के साथ 83.99 प्रतिशत रही।
इन एयरलाइंस ने मारी बाजी
अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस को वैश्विक स्तर पर बेहतरीन परिचालन के लिए सीरियम के प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह लगातार तीसरी बार है, जब डेल्टा एयरलाइंस ने इस खिताब को पाया है। सीरियम एविएशन एनालिटिक्स की 2023 ऑन-टाइम अराइवल रैंकिंग के अनुसार, डेल्टा उत्तरी अमेरिकी एयरलाइंस से सबसे आगे और दुनियाभर में चौथे स्थान पर रही। कोलंबिया की सबसे बड़ी एविएंका एयरलाइंस 85.73 प्रतिशत समय पर आगमन-प्रस्थान (OTP) के साथ पहले स्थान पर रही।
एशिया-प्रशांत एयरलाइंस की सूची में चौथे स्थान पर है इंडिगो
एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शीर्ष एयरलाइंस में भारत की इंडिगो भी शामिल है, जिसने इस सूची में चौथा स्थान दिया गया है। इस सूची में जगह बनाने वाली यह एकमात्र भारतीय एयरलाइन कंपनी है। हालांकि, यह एयरलाइन 82.12 प्रतिशत OTP के साथ किफायती विमानन श्रेणी में 8वें स्थान पर है, जबकि जापानी एयरलाइन ऑल निप्पॉन एयरवेज 82.75 प्रतिशत के साथ सूची में शीर्ष पर है।