एयर इंडिया पी-गेट: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने लगाया 4 महीने का प्रतिबंध
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल 26 नवंबर को हुई इस घटना के बाद महिला की शिकायत पर आरोपी मिश्रा को एक हफ्ते पहले बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा पर एयर इंडिया ने पहले 30 दिनों का प्रतिबंध लगाया था, जिसे अब बढ़ाकर चार महीने कर दिया गया है।
अब तक कहां पहुंचा मामला?
आरोपी शंकर मिश्रा अभी न्यायिक हिरासत में है। दिल्ली कोर्ट ने मिश्रा के कार्य को घृणित और प्रतिकारक बताते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मिश्रा ने कोर्ट में कुछ दिन पहले कहा था कि फ्लाइट में पेशाब उसने नहीं बल्कि बुजुर्ग महिला ने खुद किया था, जबकि महिला ने इसे झूठ और मनगढ़ंत बताया था। बता दें कि मामला सामने आने पर मिश्रा को अमेरिकी वित्तीय कंपनी वेल्स फार्गो ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।