नेपाल विमान हादसा: दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, खुलेंगी हादसे की परतें
नेपाल के पोखरा में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान से नेपाली अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। इस बॉक्स से विमान हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकता है। यह सही स्थिति में पाया गया है। यह हादसा नेपाल में पिछले तीन दशक का सबसे बड़ा विमान हादसा बताया जा रहा है। इसमें चालक दल के चार सदस्यों के साथ 72 यात्री सवार थे। हादसे में किसी को बचाया नहीं जा सका।
क्या होता है ब्लैक बॉक्स?
ब्लैक बॉक्स विमान में सबसे पीछे नारंगी रंग का एक उपकरण होता है, जो फ्लाइट के एयरस्पीड, अल्टीट्यूड, फ्यूल फ्लो और वर्टिकल एक्सलेरेशन जैसे पैरामीटर की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करता है। इसमें फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) दो कंपोनेंट होते हैं। CVR में चालक और एयर कंट्रोल के बीच की बातचीत रिकॉर्ड होती है। FDR में 25 घंटे का डाटा और CVR में सिर्फ दो घंटे की बातचीत रिकॉर्ड हो पाती है। इससे कई जानकारियां मिलेंगी।