Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: इंजन में खराबी के बाद क्वांटस एयरलाइन के विमान की सिडनी में इमरजेंसी लैंडिंग
ऑस्ट्रेलिया की क्वांटस फ्लाइट की इंजन में खराबी के कारण सिडनी में इमरजेंसी लैंडिंग (तस्वीरः pexels)

ऑस्ट्रेलिया: इंजन में खराबी के बाद क्वांटस एयरलाइन के विमान की सिडनी में इमरजेंसी लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Jan 18, 2023
01:06 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से 100 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख क्वांटस एयरलाइन की फ्लाइट QF144 की इमरजेंसी कॉल के बाद सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के इंजन में खराबी के कारण विमान दल ने मेडे (MAYDAY) अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद सिडनी एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टॉफ को तैनात किया गया। विमान दल ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच तस्मान सागर के ऊपर मेडे अलर्ट जारी किया था।

सुरक्षा

विमान के दो इंजन में से एक में आई थी खराबी

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया एजेंसियों के मुताबिक, बोइंग 737-800 में दो इंजन होते हैं और इनमें से एक इंजन में खराबी के कारण क्वांटस एयरलाइन के विमान ने अलर्ट जारी किया। बोइंग विमान एक इंजन के साथ उतरने में सक्षम होता है, इसलिए इसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हो सकी। ऑस्ट्रेलिया सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि विमान को मेडे अलर्ट के बाद तत्काल सहायता की जरूरत थी। बता दें, मेडे अलर्ट तब जारी करते हैं, जब विमान खतरे में हो।