बहू से शादी करने के लिए बाप ने की बेटे की हत्या, लाश के किये टुकड़े
पंजाब में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बेटे की पत्नी से शादी करने के लिए अपने बेटे को ही मार दिया। आरोपी ने न केवल बेटे को मारा, बल्कि उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े भी कर दिए। 62 वर्षीय आरोपी का नाम छोटा सिंह है और वह पंजाब में फरीदकोट के जैतू इलाके के डाबरी खाना गांव का निवासी है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
सोते समय तेज हथियार से किया वार
आरोपी छोटा पर अपनी बहू से संबंध होने का आरोप है। इसी वजह से उसमें और उसके 40 वर्षीय बेटे राजविंदर सिंह में झगड़ा हुआ था। इसके बाद छोटा ने अपने बेटे पर सोते समय तेज हथियार से हमला करते हुए उसका कत्ल कर दिया। उसने अपने बेटे की लाश के टुकड़े किए और उन्हें एक प्लास्टिक बैग में डालकर सीवर में बहा दिया। लेकिन इसी दौरान उसके भतीजे ने उसे देख लिया और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।
12 साल पहले हुई थी जसवीर कौर से शादी
जब आरोपी लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगा रहा था, तभी उसका भतीजा गुरचरण सिंह जाग गया और उसने घर में खून के धब्बे देख लिए। हत्या का अंदेशा होते ही उसने छोटा को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। राजविंदर के बड़े भाई राजवीर सिंह का कहना है कि उसने 12 साल पहले जसवीर कौर से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। जसवीर और छोटा में कथित संबंधों के कारण बाप-बेटे में दुश्मनी चल रही थी।
अपनी बहू से शादी करने की योजना बना रहा था आरोपी
आरोपी ने 2 महीने पहले जसवीर के लिए फरीदकोट शहर में एक घर भी किराए पर लिया था। उसकी पत्नी भी जसवीर के साथ रह रही थी। आरोपों के अनुसार, छोटा जसवीर से शादी करने की योजना बना रहा था। जैतू DSP कुलदीप सोही ने कहा कि हत्या और सबूत नष्ट करने के लिए आरोपी पर धारा 302 और धारा 201 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिवार के हवाले कर दिया गया है।