दिल्ली में सामने आया अनोखा मामला, महिला से बलात्कार के आरोप में दूसरी महिला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने धारा 377 के तहत एक महिला को दूसरी महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह देश में समलैंगिक बलात्कार का अपनी तरह का पहला मामला है। पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकों संबंधों को गैरकानूनी बनाने वाले कानून को खत्म कर दिया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी महिला ने अपनी कमर पर कृत्रिम पुरुष लिंग बांध कर उसके साथ बलात्कार किया।
धारा 377 के तहत मामला दर्ज
मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान के आधार पर 19 वर्षीय आरोपी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 और भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। आरोपी को तिहाड़ भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए GTB अस्पताल ले जाया गया। मामले में 3 पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अक्टूबर में पुलिस ने मामला दर्ज करने से कर दिया था मना
न्यूज 18 के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। पुलिस का कहना था कि IPC के प्रावधानों के अनुसार एक महिला बलात्कार नहीं कर सकती। पीड़ित महिला पूर्वी भारत से दिल्ली में काम करने आई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को उसी जगह पाया, जहां उसने पीड़ित को 2 महीने तक बंदी बनाकर रखा था। इसके बावजूद सीमापुरी पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया था।
पिछले साल शुरु हुई पीड़ित के संघर्ष की कहानी
पीड़ित के संघर्ष की कहानी पिछले साल मार्च से शुरु होती है, जब उसने अपने कारोबार में निवेश करने के लिए गुरुग्राम में अपनी नौकरी छोड़ दी। उसने कारोबार शुरू किया जिसमें उसको, लोगों को ऑनलाइन कपड़ा व्यापार में निवेश के लिए राजी करना था।
निवेश के नाम पर महिला को फ्लैट पर ले गया था आरोपी रोहित
निवेशकों की खोज में पीड़ित को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टॉप जैसे स्थानों पर जाकर अपने कारोबार के बारे में समझाने को कहा गया। इस दौरान पीड़ित की मुलाकात रोहित नाम के एक अन्य आरोपी से हुई, जिसने बताया कि वह HCL में काम करता है और निवेश करने के लिए तैयार है। आरोप है कि रोहित पीड़ित को दिलशाद कॉलोनी स्थित एक फ्लैट पर ले गया, जहां उसने अपने एक अन्य दोस्त राहुल के साथ उसका बलात्कार किया।
फ्लैट में ही रहती थी आरोपी महिला
आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करने के लिए उसका वीडियो भी बनाया था। पीड़ित ने बताया, "पहले उन्होंने मुझे खुद से संंबंध बनाने को मजबूर किया और फिर इसने गैंग का रूप ले लिया। आरोपी महिला हमेशा ही फ्लैट में रहती थी। वह अक्सर मेरे नजदीक आने की कोशिश करती थी और जब मैं मना करती तो मुझे मारती थी।" उसका आरोप है कि आरोपी महिला ने उसका बलात्कार किया और लगातार शारीरिक और यौन हमले किए।
'आरोपी महिला को मिलता था आनंद'
पीड़ित ने बताया कि रोहित और राहुल ने उसे बेड पर बांध दिया और आरोपी महिला ने उसे ग्राहकों के लिए तैयार करने के लिए बलात्कार किया। उसने बताया, "यह सब करने के लिए उस पर (आरोपी महिला पर) दबाव नहीं डाला गया। उसे इससे आनंद मिल रहा था।" मामले में राहुल और रोहित के साथ सागर नाम के युवक पर भी केस दर्ज किया गया है। इन तीनों को भी गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।