
उत्तर प्रदेशः भाजपा के पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा को अपहरण करने का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर स्वामी चिन्मयानंद के लॉ कॉलेज की एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें वह रो-रोकर आरोप लगा रही थी कि 'संत समाज के एक बहुत बड़े नेता' ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है और अब उसकी हत्या करना चाहते हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद से लड़की लापता है।
जानकारी
वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री थे चिन्मयानंद
भाजपा नेता और मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री भी बनाए गए थे।
खंडन
चिन्मयानंद के प्रवक्ता ने किया आरोपों का खंडन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता लड़की शाहंजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा है और उसने 24 अगस्त को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाए थे।
तीन बार सांसद रह चुके चिन्मयानंद इस कॉलेज के चेयरमैन हैं। लड़की के पिता ने चिन्मयानंद पर लड़की को परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद के प्रवक्ता ने इन आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
तलाश
लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के DGP ओपी सिंह ने कहा, "पीड़िता के पिता की शिकायत पर स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और पीड़ित परिवार को धमकी देना का मामला दर्ज किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से हमने कुछ सबूत जुटाए है और जल्द ही पीड़िता का पता लगा लिया जाएगा।"
ओपी सिंह ने कहा कि उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स से जांच में शामिल होने को कहा है कि और छात्रा की बरामदगी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर टीमें भेजी गई हैं।
जानकारी
वीडियो में क्या कह रही थी लड़की
वीडियो में लड़की कह रही है, "मैं शाहजहांपुर से हूं और LLM कर रही हूं। संत समाज का एक बड़ा नेता, जिसने कई लड़कियों की जिंदगी खराब की है, वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मेरे पास उसके खिलाफ सबूत हैं।"
मदद की गुहार
लड़की ने मोदी और योगी से मांगी मदद
लड़की ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी थी।
वीडियो में उसने कहा, "मैं मोदी जी और योगी जी से मदद मांगती हूं। वह (संत) मेरे परिवार को मारने की धमकी दे रहा है। सिर्फ मैं जानती हूं कि मुझ पर क्या बीत रही है। वह एक संन्यासी है और धमकी दे रहा है कि पुलिस, जिलाधिकारी और बाकी सब उसकी तरफ है और उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैं न्याय का गुहार लगा रही हूं।"
शिकायत
लड़की के पिता ने लगाई न्याय की गुहार
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि लड़की ने सीधे तौर पर चिन्मयानंद का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उन्हीं की तरफ था। उसके पिता ने अपनी शिकायत में पूर्व केंद्रीय मंत्री का नाम लिया है।
लड़की के पिता ने कहा कि 23 अगस्त से उनकी बेटी का फोन बंद है। पिछले चार दिन से वह लापता है।
उन्होंने कहा, "मैंने स्वामी से बात की, लेकिन उन्होंने मुझसे ठीक से बात नहीं की। मैं सरकार से न्याय दिलाने की मांग करता हूं।
मांग
"मीडिया के सामने खोला जाए लड़की का कमरा"
लड़की के पिता ने कहा कि उसकी मां उससे मिलने के कॉलेज में गई थी, लेकिन लड़की के कमरे पर ताला लगा था।
उन्होंने मांग की कि मीडिया और प्रशासन के सामने लड़की का कमरा खोला जाए।
लड़की की मां ने कहा कि वो 15 अगस्त को उससे मिलने गई थी, लेकिन उसने कोई बात नहीं बताई।
उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने कहा कि अगर उसका फोन बंद होगा तो इसका मतलब है कि वह परेशानी में है।"
दूसरा पक्ष
चिन्मयानंद के वकील ने कही यह बात
चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने कहा, "लड़की के लापता होने से मेरे क्लाइंट का कुछ लेना-देना नहीं है। उन्हें भी लड़की के गायब होने की चिंता है।"
उन्होंने कहा, "मेरा क्लाइंट भी ब्लैकमेल और वसूली का पीड़ित है। उनके पास 22 अगस्त को एक मैसेज आया था, जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे। मैसेज भेजने वाले ने उन्हें उनकी छवि बिगाड़ने वाले वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। हमने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी थी।"
जानकारी
सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के एक समूह ने याचिका दायर कर मुख्य न्यायाधीश से इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है। एक वकील ने कहा कि वह नहीं चाहते कि 'उन्नाव रेप केस' जैसा दूसरा मामला सामने आया।