लोकसभा चुनाव में AIADMK और कांग्रेस का टिकट चाहिए तो पार्टी को देनी होगी फीस
क्या है खबर?
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने नेताओं से कहा है कि वह अपने आवेदन के साथ Rs. 25,000 भी जमा करें।
पार्टी ने यह आदेश तमिलनाडु और पुडुचेरी में जारी किया है, जहां उसका बड़ा वोटबैंक है।
हाल ही में जारी ऐसे ही एक निर्देश में पंजाब कांग्रेस ने भी टिकट पाने के इच्छुक अपने नेताओं से Rs. 25,000 आवेदन फीस जमा करने को कहा था।
लोकसभा चुनाव
पिछले लोकसभा चुनाव में भी जारी किया था ऐसा ही आदेश
AIADMK ने ऐलान किया है कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच Rs. 25,000 के साथ आवेदन कर सकते हैं।
पार्टी ने तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट के लिए आवेदन मंगाए हैं।
AIADMK ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2013 में भी ऐसा ही आदेश जारी करते हुए कहा था कि टिकट के इच्छुक नेता आवेदन के साथ Rs. 25,000 भी जमा करें।
पंजाब कांग्रेस
पंजाब कांग्रेस भी मांग रही आवेदन फीस
पंजाब कांग्रेस ने भी हाल ही में ऐसा ही एक आदेश जारी किया था।
पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए इच्छुक नेताओं से आवेदन फीस के तौर पर Rs. 25,000 जमा करने को कहा है। आरक्षित सीटों के लिए आवेदन फीस Rs. 20,000 है।
पंजाब में 13 लोकसभा सीट हैं जिनमें से 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
पंजाब कांग्रेस के आदेश के पीछे कैश की कमी से जूझ रही पार्टी के लिए फंड जुटाना है।
लोकसभा सीट
चंडीगढ़ सीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा
यह आदेश कांग्रेस की पंजाब और चंडीगढ़ महासचिव आशा कुमारी ने जारी किया है।
पार्टी ने चंडीगढ़ इकाई से भी इस निर्देश का पालन करने को कहा है। चंडीगढ़ सीट पर टिकट के लिए कड़़ी प्रतिस्पर्धा है।
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और लुधियाना के पूर्व सांसद मनीष तिवारी चंडीगढ़ से पार्टी की टिकट मिलने के लिए जी-जान लगा रहें हैं।
इन दोनों से भी आवेदन फीस जमा करने को कहा गया है।
जानकारी
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस भी मांगी आवेदन फीस
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए भी आवेदन के साथ कांग्रेस द्वारा Rs. 25,000 आवेदन फीस मांगी गई है। हालांकि, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में इस तरह का कोई भी फैसला उनकी जानकारी में नहीं है।