Page Loader
क्या मानसून और सर्दी में तेज होगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार? स्टडी कहती है यह बात

क्या मानसून और सर्दी में तेज होगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार? स्टडी कहती है यह बात

Jul 21, 2020
05:21 pm

क्या है खबर?

पहले से कोरोना वायरस (COVID-19) की मार झेल रहे देश में मानसून और सर्दी के दिनों में इसका प्रकोप और बढ़ सकता है। IIT भुवनेश्वर और AIIMS ने एक स्टडी की है, जिसमें पता चला है तापमान में कमी होने और नमी बढ़ने के कारण मानसून और सर्दी में कोरोना संक्रमण और तेज होगा। ऐसा मौसम किसी भी वायरस के फैलने के लिए सबसे मुफीद होता है। बता दें, भारत दुनिया का तीसरा प्रभावित देश बना हुआ है।

स्टडी

तापमान बढ़ने से कम होती है संक्रमण की रफ्तार

IIT भुवनेश्वर के स्कूल ऑफ अर्थ, ओशन और क्लाईमेटिक साइसेंस के असिस्टेंट प्रोफेसर वी विनोज के नेतृत्व में की गई स्टडी में देश में अप्रैल से जून के बीच सामने आए कोरोना वायरस के मामलों और उनके पैटर्न को आधार बनाया गया है। विनोज ने बताया कि स्टडी में सामने आया है कि बढ़ते तापमान के कारण वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी होती है। मानसून और सर्दी में तापमान कम रहता है इसलिए संक्रमण तेजी से फैलेगा।

स्टडी

तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी से होता है यह असर

विनोज ने बताया कि स्टडी में सामने आया है कि तापमान और हवा में नमी का संक्रमण की रफ्तार और मामले दोगुना होने के समय पर सीधा प्रभाव होता है। उन्होंने कहा, "तापमान में एक डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने पर संक्रमण के मामलों में 0.99 प्रतिशत कमी आती है और मामले दोगुना होने का समय 1.13 दिन बढ़ जाता है।" इस लिहाज से देखा जाए तो ज्यादा तापमान संक्रमण की रफ्तार धीमी कर देता है।

स्टडी

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी स्टडी

वहीं नमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टडी मानसून और सर्दी के दौरान नहीं की गई है, इसलिए अभी इस पर और काम करने की जरूरत है। स्टडी में शामिल AIIMS डॉक्टर बिजायिनी बेहेरा ने बताया कि पहले भी कई स्टडी में सामने आ चुका है कि तापमान और नमी के कारण संक्रमण की रफ्तार पर असर पड़ेगा। इस स्टडी में सोलर रेडिएशन का भी कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभाव देखा गया था।

जानकारी

सोलर रेडिएशन भी संक्रमण की रफ्तार पर असर

विनोज ने बताया, "ज्यादा मात्रा में धरती तक पहुंचने वाली सोलर रेडिएशन संक्रमण के मामले कम करती हैं और मामले दोगुना होने का समय भी बढ़ाती है। यह तापमान की तरह काम करती है।"

चुनौती

आने वाले दिनों में संक्रमण को रोकना होगी चुनौती

विनोज ने बताया कि सर्दी और गर्मी के तापमान में औसतन सात डिग्री सेल्सियस का अंतर रहता है। इसलिए सर्दी में तापमान कम होने के कारण संक्रमण तेजी से फैलेगा और यह गर्मी के मुकाबले ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लेगा। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासन के लिए इस पर रोक लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। विनोज ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में प्रशासन की मदद करने के लिए यह स्टडी की गई थी।

कोरोना वायरस

अभी देश में कितने लोग संक्रमित?

देश में बीते कुछ दिन से रोजाना 30,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन देशभर में 37,148 नए मरीज मिले। ये अब तक एक दिन में सामने आए तीसरे सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले कल 40,425 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, वहीं 28,084 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। इनमें ले 4,02,529 सक्रिय मामले हैं।