
हिमाचल प्रदेश से दिल्ली तक बरसेंगे बादल, जानिए बाकी राज्यों में मौसम का हाल
क्या है खबर?
उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मानसून का जोर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बारिश हल्की पड़ने से उमस का असर तेज हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 जुलाई के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई तक भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
तबाही
पहाड़ों पर बारिश ला रही तबाही
हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। PTI के अनुसार, यहां पिछले 14 दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लापता हैं। बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन ने राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई को प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ उत्तराखंड़ में भारी बारिश बार-बार चारधाम यात्रा में खलल डाल रही है।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश के मंड़ी में बारिश से हुआ नुकसान
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | People from different villages distribute ration kits to the families affected due to flash floods and incessant rains
— ANI (@ANI) July 4, 2025
(Visuals Bagsiad, Burninala near Kandha in Seraj, Mandi) pic.twitter.com/56XDOXvExs
पूर्वानुमान
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में 5 और 8-10 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 5-9 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 5-8 जुलाई, पंजाब, हरियाणा में 6-7 जुलाई और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 6 जुलाई को झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
राहत
दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बौछार पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उमस ने बेहाल कर दिया। शनिवार को बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 27 डिग्री रह सकता है। दूसरी तरफ मुंबई में दिनभर बादल छाए रहने के साथ दोपहर और शाम के समय भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री के बीच रहेगा।
भारी बारिश
अगले 3 दिन पश्चिम भारत में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक दक्षिण कोंकण (दक्षिण तटीय महाराष्ट्र) और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 5-6 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और माहे में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।