उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जारी है। बारिश के बाद से तो शीतलहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड़ में हो रही बारिश और बर्फबारी हो रही है। कई राज्यों में बादल छाए रहने से दिनभर सूरज की आंख-मिचौली चल रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने आज से 17 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि के साथ भयंकर ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।
पूर्वानुमान
राजधानी में कब तक जारी रहेगा सर्दी का कहर?
दिल्ली में शनिवार रात हुई हल्की बारिश से सर्दी के तेवर तल्ख हो गए हैं। आज राजधानी में कुछ जगहों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा।
इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक सर्दी का कहर ऐसे ही जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
कोहरे से दिल्ली में ट्रेन देरी से रवाना हुई, जबकि कई विलंब से पहुंची और कुछ रद्द की हैं।
महाकुंभ
महाकुंभ में आज ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आज से प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनका उत्साह चरम पर है।
आज पहले शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 20 डिग्री रहने की संभावना है।
इस दौरान पूरे दिनभर घना कोहरा छाया रह सकता है। 14 जनवरी को तापमान में एक डिग्री की गिरावट होने की संभवना है।
ओलावृष्टि
राजस्थान में इस दिन होगी ओलावृष्टि
राजस्थान में गलन वाली ठंड लोगों को खूब सता रही है। सर्द हवाएं कंपकपी छुड़ा रही है। प्रदेश में रविवार को सबसे ठंडा दिन चूरू में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ माउंट आबू का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में कोहरा और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है।
15 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश होने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।
बर्फबारी
पहाड़ों में हो सकती है बारिश
जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा। किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। श्रीनगर, कुकरनाग, कुपवाड़ा में आज भी न्यूनतम तापमान माइनस में रहने का अनुमान है।
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है।
उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो आज और अगले 2 दिनों तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
महाकुंभ मेले में कोहरे का असर
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam - a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 - Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/pXzeEr4SgF
— ANI (@ANI) January 13, 2025