प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ, पौष पूर्णिमा पर हुआ पहला शाही स्नान; प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ ही महाकुंभ 2025 का शाही स्नान शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई।
सोमवार को तड़के 3:20 बजे श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया। इससे एक दिन पहले रविवार को 50 लाख और शनिवार को 33 लाख लोगों ने स्नान किया था।
पहले शाही स्नान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी।
महाकुंभ
ड्रोन और AI कैमरों से निगरानी
महाकुंभ में स्नान के लिए सबसे अधिक लोग सोमवार को पौष पूर्णिमा और मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आएंगे। ऐसे में यहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आसमान में उड़ने वाले और 100 मीटर तक पानी के अंदर गोता लगाने वाले ड्रोन तैनात किए गए हैं। AI तकनीक से युक्त कैमरे लगाए गए हैं, जो चेहरा पहचानने में सक्षम हैं।
इलेक्ट्रिक बसें और विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया गया है।
आयोज
45 दिवसीय महाकुंभ में आएंगे 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु
महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों के लिए होगा। इस दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
प्रयागराज में तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए 1,50,000 तंबू लगाए गए हैं। साथ ही शौचालय और स्वच्छता सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।
कुल 4,50,000 नए बिजली कनेक्शन लगाए गए हैं। इसके अलावा 800 बहुभाषीय संकेत बोर्ड औ 30 नए पुलों का निर्माण किया गया है।
संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा संदेश
महाकुंभ शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।'
जानकारी
किस-किस दिन होगा अमृत स्नान?
महाकुंभ में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान होगा, जिसमें सबसे अधिक भीड़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
महाकुंभ में आए एक विदेशी श्रद्धालु ने किया पहला शाही स्नान
लाखों श्रद्धालुओं के साथ साथ ब्राजील के फ्रांसिस्को ने भी आज प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान कर पुण्यलाभ लिया।
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 13, 2025
देश की सीमाओं से परे आध्यात्मिकता से जुड़े श्रद्धालुओं के लिये महाकुम्भ एक पवित्र अवसर है। #एकता_का_महाकुम्भpic.twitter.com/1qXOuQNL8o