दिल्ली में इस तारीख के बाद बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
देशभर में तेज सर्दी का आगामन लंबा खिंचता जा रहा है। नवंबर महीने के 8 दिन निकल चुके हैं और अभी लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े नजर नहीं आ रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक बना हुआ है। इसके चलते दोपहर के वक्त धूप सता रही है, जबकि सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। आज ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है।
दिल्ली में कब शुरू होगी सर्दी?
दिल्ली में आज प्रदूषण बढ़ने से चारों तरफ स्मॉग की परत छाई नजर आई। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में इससे छुटकारा मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। आज दिन का तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। राजधानी में ठंड का इंतजार करने वालों के लिए IMD ने अपडेट दिया है कि यहां 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
इन राज्याें में पड़ने लगा कोहरा
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज कुछ स्थानों पर सुबह के वक्त कोहरा छाया नजर आया। हालांकि, इससे दृश्यता पर ज्यादा असर नहीं होने से वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हुई। IMD ने राजस्थान में 21 नवंबर तक बारिश हाेने की संभावना जताई है, जिसके बाद सर्दी का असर तेज होगा। दूसरी तरफ अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।