फेसबुक पर हुई पाकिस्तानी युवती से दोस्ती, मिलने के लिए युवक ने पार की सीमा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाला 30 वर्षीय युवक एक युवती से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगला खटकरी गांव के निवासी बादल बाबू को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मंडी बहाउद्दीन शहर से गिरफ्तार किया है। युवक ने पास वैध वीजा और यात्रा दस्तावेजों नहीं थे।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि युवक ने अवैध रूप से प्रवेश की बात कबूली है।
सीमा पार
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक की फेसबुक पर एक युवती से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए वह पाकिस्तान आ गया।
किसी प्रकार के दस्तावेज न दिखाने पर आरोपी को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13-14 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 10 जनवरी, 2025 को फिर सुनवाई है।
प्रवेश
पहले भी 2 बार कर चुका है प्रवेश
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी 2 बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन असफल रहा था।
अपने तीसरे प्रयास में वह पाकिस्तान में प्रवेश करने में सफल रहा और मंडी बहाउद्दीन पहुंचा। यहां उसकी मुलाकात उस महिला से हुई, जिसके साथ वह ऑनलाइन बातचीत कर रहा था।
पाकिस्तानी अधिकारी आरोपी बाबू के देश में अवैध प्रवेश के कारणों को तलाश कर रहे हैं।