Gujarat Board 10th Result 2019: गुजरात के 63 स्कूलों से एक भी छात्र नहीं हुआ पास
क्या है खबर?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र GSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि मंगलवार को जारी रिजल्ट के अनुसार 63 विद्यालयों के एक भी छात्र ने परीक्षा पास नहीं की है।
आइए जानें कितने छात्रों ने पास की गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा।
पास प्रतिशत
इतना रहा कुल पास प्रतिशत
अगर हम इस साल की बात करें, तो कुल पास प्रतिशत 66.97 प्रतिशत रहा है। वहीं पिछले साल पास प्रतिशत लगभग 67.5 प्रतिशत था।
इस साल गुजरात 10वीं की परीक्षाएं मार्च, 2019 में आयोजित की गई थीं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात बोर्ड के अध्यक्ष ए.जे. शाह ने कहा है कि परीक्षा में आने वाले कुल 8 लाख 22 हज़ार 823 रेगुलर छात्रों में से लगभग 5 लाख 51 हज़ार 23 छात्र पास हुए हैं।
लड़कियां
लड़कियों ने मारी बाजी
इसके साथ ही शाह ने बताया कि 63 विद्यालयों में से एक भी छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाया है।
शाह ने कहा कि दुबारा परीक्षा देने वाले छात्रों में से केवल 17.23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षाएं उत्तीर्ण की है।
लड़कियों ने 72.64% के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत लगभग 62.83% रहा है।
सूरत जिला 79.63% के साथ प्रथम स्थान पर और छोटा उदयपुर जिला 46.38% सबसे नीचे स्थान पर रहा है।
अंग्रेजी माध्यम
सबसे ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों ने दर्ज किया पास प्रतिशत
लगभग 366 स्कूलों ने शतप्रितशत रिजल्ट दर्ज किया है।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों ने 88.11% के साथ सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है।
उसके बाद हिंदी माध्यम के स्कूलों ने 72.66% पास प्रतिशत दर्ज किया है और सबसे कम गुजराती माध्यमों के स्कूलों ने 64.58% पास प्रतिशत दर्ज किया है।
बता दें कि राज्य में लगभग 4974 विद्यार्थियों ने ए-वन ग्रेड और 32375 ने ए-2 ग्रेड हासिल की है।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट
छात्रों को अपना गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।
अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी। उसमें अब मांगी जा रही अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।