BSEB: ITI भाषा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण (ITI) उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
BSEB ITI भाषा परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल, 2022 से शुरू हुई और आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई, 2022 निर्धारित की गई है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
ITI भाषा परीक्षा किस लिए होती है?
BSEB की तरफ से आयोजित की जा रही ITI भाषा परीक्षा में शामिल होकर छात्र कक्षा 12 के समकक्ष मान्यता पा सकेंगे। मान्यता प्राप्त ITI में प्रथम वर्ष पास करने के बाद दूसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र आवेदन के पात्र हैं।
परीक्षा
परीक्षा प्रणाली क्या होगी?
बोर्ड के अनुसार, ITI उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा दो विषयों के लिए होगी और इसका आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
पहले पाली की परीक्षा हिंदी विषय की होगी जिसमें 100 अंकों के प्रश्न होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा इंग्लिश विषय के लिए होगी और इसमें भी 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
दोनों विषयों में 50-50 प्रश्न 1-1 अंक के वैकल्पिक प्रकार के होंगे और बाकी प्रश्नों के उत्तर लिखित में देने होंगे।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र-छात्राओं को 1,170 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 945 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
बता दें कि छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
फिर होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
उम्मीदवार परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए BSEB की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
BSEB ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
आवेदन पत्र भरने के दौरान किसी भी तरह की कठिनाई होने पर छात्र BSEB के हेल्पलाईन नंबर- 0612-2230051, 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल आईडी- bsebsehelpdesk@gmail.com पर मेल कर निराकरण करवा सकते हैं।