छत्तीसगढ़: सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लावारिस बैग में मिले 45 लाख रुपये लौटाए
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की शानदार मिसाल पेश की है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल नीलांबर सिन्हा को आज एक लावारिस बैग में 45 लाख रुपये मिले, लेकिन इन पैसों के साथ गायब होने की बजाय उसने तुरंत अपने शीर्ष अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया और बैग को पैसों समेत थाने में जमा करा दिया। जिला पुलिस प्रमुख से लेकर मुख्यमंत्री तक ने उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की है और उन्हें इनाम दी जाएगी।
नीलांबर को सड़क किनारे मिला पैसों से भरा बैग
मामला रविवार सुबह का है। नया रायपुर ट्रैफिक पुलिस की कायाबंध पोस्ट पर सिपाही के पद पर कार्यरत नीलांबर सिन्हा अपनी ड्यूटी पूरी करके माना कैंप जा रहे थे, तभी उन्हें माना पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले राय पब्लिक स्कूल के पास सड़क के किनारे एक सफेद रंग का लावारिस बैग रखा हुआ दिखा। जब उन्होंने इस बैग को खोलकर देखा तो उन्हें इसमें 45 लाख रुपये की कीमत के 500 और 2000 रुपयों के नोटों के बंडल मिले।
500 रुपये का एक बंडल छीनकर भागा ऑटो ड्राइवर
जब सिन्हा बैग से पैसे निकालकर गिन रहे थे, तभी एक ऑटो ड्राइवर वहां से गुजरा और उनके हाथों से पांच सौ रुपये का एक बंडल छीनकर ले गया। उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक वह गायब हो चुका था। पैसे गिनने के बाद सिन्हा ने ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर को फोन किया और पूरी घटना की सूचना दी। इसके बाद वो बैग को जमा कराने सिविल लाइंस थाने पहुंच गए।
शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने की नीलांबर की प्रशंसा, इनाम का ऐलान
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौड़ और ASP अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने नीलांबर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ऐसी कर्तव्यनिष्ठा दिखाकर नीलांबर ने विभाग का नाम ऊंचा किया है। पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रशांत अग्रवाल ने भी नीलांबर की ईमानदारी की प्रशंसा की है और उन्हें इनाम देने का ऐलान किया है। ऑटो वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पांच लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने भी किया नीलांबर की ईमानदारी को सलाम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नीलांबर की ईमानदारी को सलाम किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने SSP रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं।'