गेम खेलने के दौरान फोन में हुआ विस्फोट, 8 वर्षीय बच्चे को गंवानी पड़ी उंगलियां
महाराष्ट्र में मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे के हाथ में फोन फट गया। विस्फोट के कारण लड़के को अपने बाएं हाथ की उंगलियां गंवानी पड़ी। मोबाइल को बच्चे के पिता ने ऑनलाइन खरीदा था। यह घटना राज्य के नांदेड़ जिले के मुखेड तालुका में हुई। घटना के बाद से ही गांववालों में डर का माहौल है। बता दें कि पहले भी गेम खेलने या चार्जिंग के दौरान फोन फटने की घटनाएं सामने आती रही हैं।
1,500 रुपये में खरीदे थे 3 फोन
पेशे से किसान श्रीपत जाधव ने एक टीवी विज्ञापन देखने के बाद फोन खरीदा था। जाधव का दावा है कि उन्होंने 1,500 रुपये में 3 आई काल K-72 मोबाइल फोन खरीदे थे। इसके साथ उसे एक घड़ी भी मुफ्त में मिली थी। पिछले डेढ़ महीने से वह इन 3 में से 1 फोन का इस्तेमाल कर रहा था। रविवार को उसका 8 वर्षीय बेटा प्रशांत जाधव फोन पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से इसमें विस्फोट हो गया।
गंवानी पड़ी 4 उंगलियां
घटना में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अपने बाएं हाथ की 4 उंगलियां हमेशा के लिए गंवानी पड़ी। फोन फटने के बाद जल्दी से प्रशांत को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे उदगीर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। मोबाइल के कुछ टुकड़े प्रशांत के सीने और पेट में भी लगे। परिजनों ने मामले में सरकार से मोबाइल फोन कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
फोन इस्तेमाल करते समय बरतें यह सावधानियां
फोन में विस्फोट की घटनाओं पर सरकार कंपनियों को चेतावनी दे चुकी है। ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए आप अपने स्तर पर भी कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें और चार्ज करते समय इसका उपयोग भी न करें। फोन गरम होने पर इसे अलग रख दें और कंपनी को इस समस्या के बारे में सूचित करें। कभी भी फोन पर वो गेम न खेलें जो उसके लिए उपयुक्त नहीं हैं।