'भारत गौरव योजना' के तहत देश की पहली निजी ट्रेन चली, जानें खास बातें
भारतीय रेलवे के दक्षिणी रेलवे जोन ने अपनी पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन सेवा 'भारत गौरव योजना' के तहत शुरु की गई है। इस ट्रेन की पहली राउंड ट्रिप सेवा तमिलनााडु के कोयंबटूर उत्तर से महाराष्ट्र के साईनगर शिरडी के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन 14 जून मंगलवार को शाम 6:00 बजे कोयंबटूर उत्तर से चली और आज यानि 16 जून गुरुवार सुबह 7:25 बजे शिरडी पहुंची।
1,100 यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन
मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिरडी तक जाने वाली इस राउंड ट्रिप रेल सेवा में लगभग 1,100 यात्री सवार हुए। रेल मंत्रालय ने आगे बताया कि यह ट्रेन शिरडी पहुंचने से पहले तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी में रुकेगी। ट्रेन मंत्रालमय रोड स्टेशन पर पांच घंटे रुकेगी जिससे यात्री मंत्रालमय मंदिर के दर्शन कर सकें। यह ट्रिप पांंच दिनों की होगी।
दो साल के लिए प्राइवेट कंपनी को लीज पर दी गई है ट्रेन
कोयंबटूर से चलने वाली इस निजी ट्रेन सेवा को साउथ स्टार रेल द्वारा संचालित किया जाता है। यह कोयंबटूर स्थित एक पंजीकृत सेवा प्रदाता कंपनी है जो फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज का हिस्सा है। भारतीय रेलवे ने प्राइवेट कंपनी को यह ट्रेन दो साल के लिए लीज पर दी है। इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड क्लास एसी कोच और स्लीपर कोच के कुल 20 डिब्बे हैं।
हर साल 3.34 करोड़ का निश्चित राजस्व होगा प्राप्त- रेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय ने बताया कि कंपनी ने दक्षिण रेलवे को सुरक्षा राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा वार्षिक अधिकार शुल्क 27.79 लाख रूपये, तिमाही निश्चित ढुलाई शुल्क 76.77 लाख रुपये और मौजूदा राउंड ट्रीप के 38.22 लाख रुपये हैं। ये सभी शुल्क GST को छोड़ कर हैं। मंत्रालय ने आगे बताया कि इस भारत गौरव योजना से दक्षिणी रेलवे को हर साल 3.34 करोड़ का निश्चित राजस्व प्राप्त होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के अंदर किया गया सुधार
ट्रेन को भाड़े पर लेने वाली कंपनी ने ट्रेन के डिब्बो के अंदरूनी हिस्सों को नवीनीकृत किया है। यात्रियों को स्वस्थ अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे सेवा कर्मियों की पूरी टीम को तैनात किया जाएगा। कंपनी के एक विशेष पैकेज के तहत यात्रियों को विशेष परिवहन सेवा के अलावा वातानुकुलित आवास, VIP दर्शन, बस व्यवस्था, टूर गाइड इत्यादि की सुविधा शामिल है। ट्रेन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक डॉक्टर और पुलिस तैनात होगी।
क्या है भारत गौरव योजना?
भारत गौरव योजना को केंद्र सरकार द्वारा 23 नवंबर 2021 को शुरु किया गया था। इसके तहत कोई भी पंजीकृत निजी कंपनी भारतीय रेलवे से ट्रेन भाड़े पर ले सकती है। भारतीय रेलवे दो से 10 साल तक के लिए किसी भी निजी कंपनी को ट्रेन भाड़े पर दे सकती है। निजी कंपनी ट्रेन को किसी थीम आधारित या फिर धार्मिक पार्यटन के लिए चला सकती है। इस योजना के लिए करीब 150 ट्रेन का निर्माण किया गया है।