
ओडिशा: जगन्नाथ पुरी मंदिर में फटी जींस, स्लीवलेस और शॉर्ट्स पर लगा प्रतिबंध, ड्रेस कोड जारी
क्या है खबर?
ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है।
अब से मंदिर में दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन द्वारा निर्देशित कपड़े पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा।
इसके साथ ही प्रशासन ने 2024 के पहले दिन से मंदिर परिसर में गुटखा और पान चबाने और प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
जगन्नाथ
किन कपड़ों के पहनने पर लगा प्रतिबंध?
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के एक अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए 'सभ्य कपड़े' पहनने होंगे।
हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नियम के लागू होते ही 2024 के पहले दिन मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आने वाले पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने देखा गया और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं।
प्रतिबंध
गुटखा और पान पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर प्रतिबंध
अधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर में गुटखा और पान पर प्रतिबंध इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
SJTA ने पहले इस आशय का एक आदेश जारी किया था और पुलिस को प्रतिबंध लागू करने के लिए कहा गया था।
इस बीच नए साल के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं।
नजर
रखी जाएगी कड़ी नजर
मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा, "देशभर के कई धार्मिक स्थलों पर इसी तरह के ड्रेस कोड लागू हैं।"
उन्होंने कहा, "जगन्नाथ मंदिर पुलिस और मंदिर के सेवक अश्लील कपड़े पहनने वाले किसी भी व्यक्ति पर नजर रखेंगे।"
यह कदम मंदिर प्रशासन द्वारा अक्टूबर, 2021 में मंदिर के सेवकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के 2 साल बाद उठाया गया है।
मांग
2 साल पहले हुई थी ड्रेस कोड की मांग
दरअसल, मंदिर में सेवकों का एक प्रमुख निकाय, दैतापति निजोग, मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एक ड्रेस कोड की मांग कर रहा था।
निकाय की शिकायत थी कि कई लोग शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में आते हैं, जिससे अन्य भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
इसके अलावा निकाय ने पश्चिमी कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कपड़े बदलने का एक रूप मुहैया कराने की भी मांग की थी।
महत्व
हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण है जगन्नाथ मंदिर
बता दें कि ओडिशा पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर वैष्णव सम्प्रदाय का एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह मंदिर 12वीं शताब्दी का मंदिर है।
मंदिर के शिखर पर भगवान विष्णु का श्री सुदर्शन चक्र है, जो शहर के किसी भी कोने से देखने पर मध्य में ही नजर आता है।
हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का बहुत महत्व है, जिनमें रामेश्वरम, बद्रीनाथ और द्वारिकापुरी के साथ-साथ जगन्नाथ पुरी भी शामिल है।