ओडिशा: 3 जिलों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान 3 की मौत, 8 अन्य घायल
क्या है खबर?
ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में 3 की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। हादसा क्योंझर, कोरापुट और पुरी जिले में हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्योंझर और कोरापुट में रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे फैले करंट की चपेट में आने से 3 की जान चली गई और 2 घायल हुए। मृतकों में जुगल किशोर (45), बरुण गिरी (50) और विश्वनाथ नायक (22) शामिल हैं।
हादसा
रथ यात्रा समिति ने बिजली कंपनी को ठहराया जिम्मेदार
कोरापुट में रथ यात्रा समिति ने मौतों के लिए बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समिति ने शिकायत में बताया कि रथ खींचने के दौरान बिजली आपूर्ति को रोकने के लिए कहा गया था, लेकिन कंपनी ने इसका पालन नहीं किया।
पुरी में रथ खींचने के दौरान उसकी रस्सी टूटने से पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।