
पंजाब: वित्त मंत्री ने पेश किया 2.36 लाख करोड़ का बजट, पहली बार होगी 'ड्रग जनगणना'
क्या है खबर?
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 'मेरा पंजाब, बदलता पंजाब' थीम पर 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
सरकार राज्य में नशीले पदार्थों के प्रचलन को समझने के लिए पहली बार 'ड्रग जनगणना' करेगी।
वहीं, सेहत बीमा कवर योजना के तहत 65,000 परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
ये आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट है और पिछले बजट के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है।
ड्रग जनगणना
150 करोड़ रुपये से होगी ड्रग जनगणना
बजट में ड्रग जनगणना के लिए सरकार ने 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री चीमा ने कहा, "1 मार्च, 2025 से 'युद्ध नशे दे विरुद्ध' अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य जड़ों से नशे को मिटाना है और कुछ ही दिनों में 2,136 FIR दर्ज की गईं और 3,816 ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए। अगले साल पंजाब में पहली ड्रग जनगणना होगी। सरकार 2025-26 में 150 करोड़ नशा मुक्ति पर खर्च करेगी।"
बड़े ऐलान
जानें बजट के बड़े ऐलान
सेहत बीमा योजना के तहत 65,000 परिवारों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
सार्वजनिक परिवहन सुगम बनाने के लिए 347 ई-बसें खरीदी जाएंगी।
सरकार 7,614 करोड़ रुपये से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी।
लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में विदेश जैसी सड़कें बनेंगी।
'मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना' योजना शुरू होगी। इसके तहत 2.5 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
उद्योगों के लिए सरकार नई नीति लेकर आएगी।
हर जिले में 'रंगला पंजाब' योजना लागू होगी।
शिक्षा
बजट में शिक्षा के लिए किए गए ये ऐलान
बजट में शिक्षा के लिए 17,925 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वित्त मंत्री ने बताया, "मिशन समर्थ से 14 लाख छात्रों को फायदा हुआ है। शिक्षा विभाग के 354 प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और अध्यापकों को सिंगापुर, फिनलैंड जैसे देशों में प्रशिक्षण दिलाया गया। 2024-25 में ITI में 5,000 नई सीटें शुरू की गईं। पुराने कोर्स खत्म कर दिए। इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से नए कोर्स शुरू किए है। 33 करोड़ की लागत से नई ITI खोली जाएंगी।
किसान
किसानों को मिलीं ये सौगातें
वित्त मंत्री ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बिजली सब्सिडी के लिए 9,992 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा, "पशुओं की सेहत सुविधाओं के पायलट प्रोजेक्ट जिले चुने हैं। इसके लिए 704 करोड़ का बजट रखा गया है। गन्ने का खरीद मूल्य 401 रुपये प्रति क्विंटल किया था। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा था। दूध उत्पादकों के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इको टूरिज्म के लिए 281 करोड़ का बजट रखा है।"
महिलाएं
महिलाओं के लिए 1,000 रुपये का ऐलान नहीं
बजट में महिलाओं को 1,100 रुपए देने का ऐलान नहीं किया गया। 2022 में सत्ता में आने से पहले भगवंत मान सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी।
3 साल बीत जाने के बावजूद ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है।
हालांकि, पंजाब सरकार ने महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।