LOADING...
पंजाब: दिल्ली की तर्ज पर भगवंत मान सरकार ने शुरू किए 400 मोहल्ला क्लीनिक
पंजाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करते मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल (तस्वीर: ट्विटर/@Bhagwantmann)

पंजाब: दिल्ली की तर्ज पर भगवंत मान सरकार ने शुरू किए 400 मोहल्ला क्लीनिक

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2023
07:05 pm

क्या है खबर?

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने आज दिल्ली की तर्ज पर 400 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की। यहां अब कुल क्लानिक की संख्या 500 हो गई है। इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने 15 अगस्त पर 100 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए थे। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पार्टी का चुनावी वादा नहीं था, बल्कि 'केजरीवाल की गारंटी' थी।

उद्घाटन

जल्द शुरू करेंगे 117 प्रतिष्ठित स्कूल- मान

मुख्यमंत्री मान ने कहा, "हमारी सरकार शिक्षा क्षेत्र में काम कर रही है और जल्द ही 117 प्रतिष्ठित स्कूल शुरू किए जाएंगे। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। आम आदमी उन दागी मंत्रियों को देख सकता है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जमानत के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हम 'सरकार आपके द्वार' भी जल्द शुरू करेंगे।" बता दें कि पंजाब में पहले 100 मोहल्ला क्लीनिक को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था।