दिलजीत दोसांझ ने 'पंजाब 95' से दिखाईं अपनी शानदार झलकियां, फैंस बोले- तुस्सी छा गए पाजी
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से दिलजीत दोसांझ लगातार चर्चा में हैं। उनके लाइव कार्यक्रम दुनियाभर में चर्चा का विषय बन रहे हैं। पिछले दिनों वह तब सुर्खियों में रहे, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
फिलहाल दिलजीत अपनी आने वाली फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
लोगों ने उनका लुक देखकर क्या कहा, आइए जानते हैं।
पोस्टर
अंधेरे को चुनौती देने आए दिलजीत
दिलजीत ने जो पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया है, उसमें वह खून से सने हुए नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर चोट लगी हुई है। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के रूप में नजर आए दिलजीत को जिसने भी देखा, उसकी निगाहें उन पर टिक गईं।
पोस्टर साझा करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं।'
बता दें कि हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लुक
#DiljitDosanjh Drops First Look From His Upcoming Film #Punjab95 Which is based on the tremendous struggle of #JaswantSinghKhalra #Biopic #UpcomingFilm pic.twitter.com/oo1YyHlPYB
— Navjot S. Dhaliwal (@DhaliwalNavjot5) January 11, 2025
ऐलान
फरवरी में रिलीज हो रही दिलजीत की फिल्म
दिलजीत ने फिल्म से अपनी 3 तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वह एक कोने में बैठे हुए हैं। उनके कपड़े धूल मिट्टी से सने हैं और शरीर पर वह एक कंबल लपेटे हुए हैं वहीं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने चेहरे को करीब से दिखाया है। तीसरी तस्वीरें में दिलजीत दो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
दिलजीत ने इंस्टा स्टोरी पर यह भी बताया कि उनकी ये फिल्म फरवरी में रिलीज होने वाली है।
प्रतिक्रिया
पंजाबी सिनेमा के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगी फिल्म?
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे महान किरदार सिर्फ और सिर्फ दिलजीत ही कर सकते हैं और उन्होंने ही किए हैं।'
एक लिखते हैं, 'खालरा साहब को सलाम।'
एक लिखते हैं, 'आप अपना किरदार बड़ी शिद्दत से जीते हैं। तुस्सी फिर छा गए दिलजीत पाजी।'
एक ने लिखा, 'पंजाब ने क्या कुछ सहा है और खालरा जी का क्या योगदान रहा, वो अब दुनिया के सामने आएगा।'
कुछ के मुताबिक, यह फिल्म पंजाबी सिनेमा के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगी।
विवाद
सेंसर बोर्ड के साथ अपनी भिड़ंत को लेकर खूब चर्चा में रही ये फिल्म
मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर बनी दिलजीत की इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। पहले इस फिल्म को 'घल्लूघारा' कहा जा रहा था, लेकिन बाद में निर्माताओं ने इसे नया नाम 'पंजाब 95' दिया। यह फिल्म सेंसर बोर्ड के साथ भिड़ंत को लेकर भी खूब विवादों में रही।
फिल्म में दिलजीत को जसवंत की भूमिका में देखा जाएगा, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के डायरेक्टर थे।
जानकारी
जसवंत सिंह खालरा के बारे में
जब पंजाब में उग्रवाद चरम पर था, तब खालरा ने हजारों अज्ञात लोगों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूत जुटाए थे। 1995 में खालरा अचानक लापता हो गए थे। पंजाब पुलिस के अधिकारियों को उनके अपहरण और हत्या का दोषी ठहराया गया था।