प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, JMM, RJD और कांग्रेस को बताया झारखंड का दुश्मन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस को सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया। उन्होंने कहा कि RJD आज भी झारखंड के निर्माण का बदला निकालती है। इससे पहले तेज बारिश के कारण प्रधानमंत्री का शहर में होने वाला रोड़ शो निरस्त करना पड़ा था।
यहां सुने पूरा भाषण
झारखंड के 3 सबसे बड़े दुश्मन- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा, "झारखंड के 3 सबसे बड़े दुश्मन हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस। झारखंड के निर्माण का बदला आज भी RJD झारखंड से निकालती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही।" उन्होंने कहा, "ये JMM वाले, जिन्होंने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं? ये लोग आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने वालों, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं।"
"JMM में घुस गया कांग्रेस का भूत"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए JMM के भीतर भी घुस गए हैं क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उसका एजेंडा बन जाता है। सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं।" उन्होंने कहा, "बीते लोकसभा चुनाव में सारा विपक्ष मुझे हराने के लिए बेचैन था, लेकिन आपका आशीर्वाद इन पर भारी पड़ गया।"
कोई भी रुकवाट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हो, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है। मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जा सकता हूं, इसलिए सड़क मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने पहुंच गया।" उन्होंने कहा, "क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की इस धरती को मैं प्रणाम करता हूं।"
प्रधानमंत्री ने झारखंड को दी यह सौगात
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रांची हवाई अड्डे से 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा 660 करोड़ रुपये की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने देवघर में मधुपुर बायपास लाइन-हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी, कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया, PMAYG के तहत 32,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे और घरों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी।