पोलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- यूक्रेन और पश्चिम एशिया में युद्ध चिंता का विषय
क्या है खबर?
पोलैंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता।"
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "किसी भी संकट में मासूमों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हरसंभव साथ देने के लिए तैयार है।"
मोदी ने पोलैंड के साथ मिलकर नवीनीकरण ऊर्जा और AI समेत कई चीजों पर काम करेंगे।
संबंध
भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के साथ भारत की मित्रता पर कहा, "पोलैंड ने 2022 में यूक्रेन युद्ध के दौरान वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए जो उदारता दिखाई, उसे हम कभी नहीं भूल सकते। हम अपनी राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमने अपने संबंधों को स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में बदलने का फैसला किया है। आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। हम चाहते हैं कि पोलैंड की कंपनियां भारत के मेगा फूड पार्क से जुड़ें।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा बयान
Addressing the press meet with PM @donaldtusk of Poland. https://t.co/Jqqn27ZeJq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2024