
पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक बढ़ाया प्रत्येक सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है।
राज्य सरकारें संक्रमण से बचने के लिए अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर रही हैं।
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की योजना को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने अगस्त में पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया।
लॉकडाउन
अगस्त में कुल नौ दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन करने की योजना को 31 अगस्त के लिए बढ़ा दिया है।
इसके तहत राज्य में 2, 5, 8 और 9 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी तरह 16 और 17 अगस्त, 23 और 24 अगस्त और 31 अगस्त को भी राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
जानकारी
बकरीद के लिए लागू नहीं होगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहार बकरीद को देखते हुए 1 अगस्त को लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि, खरीददारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
पाबंदी
लॉकडाउन के दौरान यह रहेगी पाबंदियां
मुख्यमंत्री बनर्जी ने बताया कि सप्ताह में दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के लिए राज्य में पहले के लॉकडाउन की तरह ही पाबंदियां लागू रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेगी।
इसी तरह लोकल ट्रेन और मेट्रो सेवा का संचालन भी बंद रहेगा। लॉकडाउन में स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के संचालन पर भी पाबंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा सकेगी।
धन्यवाद
मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ लोग लगातार राज्य सरकार को परेशान कर रहे हैं।
वह इस आरोप से अप्रत्यक्ष रूप से राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साध रही थी, जो पदभार संभालने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार से उलझते रहे हैं।
आदेश
पहले 31 जुलाई तक बढ़ाया था लॉकडाउन
इससे पहले गत 24 जून में राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने राज्य में कुछ रियायतों के साथ 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने उस दौरान राज्य में रेल, मेट्रो सेवा का संचालन पूरी तरह से बंद रखने और स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश दिया था।
हालांकि, उन्होंने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी थी।
संक्रमण
भारत और पश्चिम बंगाल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,703 नए मामले सामने आए और 654 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 हो गई है, वहीं 33,425 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,96,988 है।
इसी तरह पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,502 हो गई हैं। यहां 1,411 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 39,917 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए।