Page Loader
केंद्र सरकार ने विमानों को मिल रही बम विस्फोट की धमकियों पर 'एक्स' को घेरा
केंद्र सरकार ने विमानों को मिल रही धमकियों पर एक्स को घेरा

केंद्र सरकार ने विमानों को मिल रही बम विस्फोट की धमकियों पर 'एक्स' को घेरा

लेखन गजेंद्र
Oct 23, 2024
06:38 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने विमानों को लगातार मिल रही बम विस्फोट की धमकियों पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) को निशाने पर लिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स द्वारा स्थिति से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया। उसने कहा कि यह तरीका एक तरह से अपराध को बढ़ावा देने के समान है। मंत्रालय की यह नाराजगी एयरलाइंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और 'मेटा' के अधिकारियों के साथ बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक के दौरान दिखी है।

नाराजगी

सरकार ने एक्स को क्यों फटकारा?

पिछले आठ दिनों में 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की झूठी धमकियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा स्थिति गंभीर हो गई है। कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई विमानों के मार्गों को परिवर्तित किया गया। इस दौरान यात्रियों का काफी समय बर्बाद हुआ और सेवाएं प्रभावित हुई। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कुछ एक्स अकाउंटों के उपयोगकर्ता ID या डोमेन का विवरण प्राप्त करने की कोशिश की थी, जिसमें वह विफल रही।

कारण

एक्स भी नहीं दे सका अफवाह फैलाने वालों की जानकारी

मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों ने एक्स पर खाते स्थापित करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) या डार्क वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया और फिर एक से अधिक खातों से संदेश पोस्ट किए। लेकिन एक्स की ओर से जांच में कोई मदद नहीं की गई है। उनके पास अफवाह फैलाने वाले उपयोगकर्ताओं की कोई जानकारी नहीं है और न ही वे उस तक पहुंच पा रहे हैं। इससे केंद्र सरकार नाराज है।

जानकारी

केंद्र सरकार उठाएगा कड़े कदम

पिछले कुछ महीनों में विमानों को मिली बम विस्फोट की धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। सरकार अफवाह फैलाने वालों को नो फ्लाई सूची में डाल सकती है, जिससे वह कभी विमान यात्रा नहीं कर सकेंगे।